बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से अक्सर यूजर्स सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते रहते हैं. लेकिन कई बार लोग ऐसी अजीबोगरीब फरियाद लेकर सोनू सूद के सामने आते हैं कि एक्टर भी उसका मजेदार जवाब दिए बिना खुद को रोक नहीं पाते हैं. सोनू सूद से लोग मदद के नाम पर मस्ती लेते हुए भी दिखते हैं.
फैन ने सोनू सूद से मांगे 1 करोड़, मिला ये जवाब
सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते एक यूजर का ऐसा ही ट्वीट अब वायरल हो रहा है. एक फैन ने सोनू सूद को ट्वीट कर लिखा- सर 1 करोड़ दो ना मुझे... अब सोनू सूद भी यूजर की इस फरमाइश पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके. एक्टर ने जवाब में लिखा- बस 1 करोड़? थोड़े ज्यादा ही मांग लेता. इस ट्वीट के साथ सोनू सूद ने लाफिंग इमोजी भी बनाया है. सोनू सूद के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया है.
कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद? दिया ये जवाब
बस 1 करोड़ ??
— sonu sood (@SonuSood) August 23, 2021
थोड़े जायदा ही मांग लेता 😂 https://t.co/5h3KkCrrEA
दूसरे एक यूजर ने लिखा- सर मुझे आप अपनी अगली फिल्म में रोल देंगे क्या? इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा- किसी की मदद करने से बड़ा कोई रोल नहीं. वो रोल कर ले, तेरे से बड़ा हीरो कोई नहीं. ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद के सामने यूजर ने फनी डिमांड रखी हो. कभी कोई उनसे शादी की फरियाद लगाता है तो कोई नौकरी लगवाने की डिमांड करता है. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की जमकर मदद की है.
किसी की मदद करने से बड़ा कोई रोल नहीं।
— sonu sood (@SonuSood) August 23, 2021
वो रोल कर ले, तेरे से बड़ा हीरो कोई नहीं 🇮🇳 https://t.co/V0xB5chuAE
वे अभी तक लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद के नाम पर लोगों के साथ ठगी भी होती देखी गई है. मदद के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे गए हैं. सोनू सूद ने ऐसे मामले सामने आने के बाद लोगों को बताया कि उनकी सेवा निशुल्क है. वे किसी से भी मदद के नाम पर पैसे नहीं लेते हैं. सोनू सूद आए दिन अपने नेक कामों की वजह से सोशल मीडिया और लोगों के बीच छाए रहते हैं. सोनू सूद के घर के बाहर अभी भी मदद के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है.