scorecardresearch
 

जबरदस्त ट्रोल‍िंग के बाद फैन ने एडिट किया सिंघम 3 का ट्रेलर, यूजर्स बोले- 'रोहित शेट्टी थोड़ा सीख लो'

जब 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आया तो इसपर दो तरह के रिस्पॉन्स नजर आए. लोगों को ट्रेलर में मसाला मोमेंट्स और एक्शन की भरमार तो दिख ही रही थी, मगर एक शिकायत भी थी. बहुत सारे लोगों को ऐसा लगा कि ट्रेलर में पूरी कहानी ही दिखा दी गई है.

Advertisement
X
'सिंघम अगेन' ट्रेलर
'सिंघम अगेन' ट्रेलर

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. अजय देवगन के लीड रोल वाली इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी हैं. इस यूनिवर्स में दूसरे कॉप किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के लंबे कैमियो भी फिल्म में होने वाले हैं. 

Advertisement

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय की फिल्म 'सिंघम' से हुई थी. यूनिवर्स के पहले कॉप की स्टोरी ऑलमोस्ट एक दशक बाद आगे बढ़ने जा रही है, इसलिए भी फैन्स इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं.मगर जब 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आया तो इसपर दो तरह के रिस्पॉन्स नजर आए. लोगों को ट्रेलर में मसाला मोमेंट्स और एक्शन की भरमार तो दिख ही रही थी, मगर एक शिकायत भी थी. 
बहुत सारे लोगों को ऐसा लगा कि ट्रेलर में पूरी कहानी ही दिखा दी गई है. अब एक यूट्यूबर ने 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर का एक नया फैन एडिट शेयर किया है, जिसे जनता बहुत पसंद कर रही है. 

यूट्यूब चैनल ने 'ठीक' किया ट्रेलर 
एक यूट्यूब चैनल, द क्वार्टर टिकट ने नए तरीके से एडिट करके 'सिंघम अगेन' का नया ट्रेलर शेयर किया है. वीडियो पर लिखा हुआ है, 'मैंने ट्रेलर ठीक कर दिया.' 

Advertisement

इस ट्रेलर में ऑरिजिनल ट्रेलर की तरह डायलॉग नहीं हैं, शायद कॉपीराइट के चक्कर में ऐसा किया गया है. मगर बिना डायलॉग के भी ये ट्रेलर बहुत दमदार लग रहा है. फिल्म में सारे एक्टर्स की एंट्री उनके एक्शन शॉट्स और सीक्वेंस एक म्यूजिक की बीट पर सिंक किए गए हैं. और यकीनन बिना एक भी डायलॉग का ये ट्रेलर, रोहित शेट्टी की फिल्म के ऑरिजिनल ट्रेलर से बेहतर लग रहा है. क्योंकि ये ना सिर्फ फिल्म के एक्साइटिंग मोमेंट्स को शानदार तरीके से रिवील कर रहा है, बल्कि इसमें कहानी का सस्पेंस भी रिवील नहीं हो रहा. 

नए एडिट से जमकर इम्प्रेस हुए फैन्स
'सिंघम अगेन' के ट्रेलर का ये नया एडिट फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और कमेंट्स में लोग इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर इस तरह काम करता है, एंटीसिपेशन बढ़ाते हुए, ना कि हर एक चीज रिवील करते हुए.' 

एक और यूजर ने इसी बात से सहमति जताते हुए लिखा, 'सीरियसली, ऐसे बनाए जाते हैं ट्रेलर, न कि लिटरली पूरी फिल्म अपलोड कर दी जाती है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'बिना फिल्म का प्लॉट बताए कहीं बेहतर ट्रेलर.' 

क्रेडिट: यूट्यूब

एक व्यक्ति ने तो 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को इस ट्रेलर से सीखने की सलाह दे डाली, 'रोहित शेट्टी और उनकी टीम को इससे सीखना चाहिए. ना ज्यादा स्टोरी पता लगी, ना ही ज्यादा बड़ा था, एकदम मस्त ट्रेलर एडिट किया है. उस 5 मिनट की फिल्म से अच्छा इसे अपलोड करना चाहिए था.' 

Advertisement

'सिंघम अगेन' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ये मल्टीस्टारर एक्शन एंटरटेनर दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म का क्लैश कर्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया 3' से होना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement