बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जाने-माने अभिनेता में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे कई बार इस बात को लेकर ट्रोल हो चुके हैं कि उनकी एक्टिंग में उनके पिता अमिताभ बच्चन जैसी कोई बात नहीं है. अभिषेक की फ़िल्में देखने के बाद दर्शक उनकी तुलना अमिताभ से करते हैं, लेकिन इस बार फिल्म ''द बिग बुल'' को देखने के बाद फैंस का कहना है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन से एक्टिंग में काफी बेहतर हैं. उनकी एक्टिंग को देख सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसका अभिषेक बच्चन ने जवाब भी दिया है.
एक शख्स ने किया ट्वीट
एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि फिल्म बिग बुल देखने के बाद अभिषेक की एक्टिंग अमिताभ से लाख गुना अच्छी है. वहीं इसका जवाब देते हुए एक्टर अभिषेक बच्चन ने लिखा कि तारीफ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन कोई भी उनके पिता अमिताभ बच्चन से बेहतर नहीं हो सकता.
एक यूजर ने लिखा, "बिग बुल मैंने देखी, अगर हम एक्टिंग की बात करें तो आप बिग बी से काफी बेहतर हैं स्टे ब्लेस्ड, गुरु भाई." इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा, "आपकी तारीफ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर...लेकिन कोई भी, कोई भी उनसे बेहतर नहीं हो सकता." उनके इस ट्वीट पर और भी लोग अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं और ज्यादातर का यह मानना है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन की बराबरी कोई नहीं कर सकता, हालांकि उनकी एक्टिंग को फैंस ने बेहद पसंद किया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
क्या है कहानी
आजाद भारत का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट घोटाला, जिसे हर्षद मेहता स्कैम भी कह सकते हैं. यह अब सभी जानते हैं कि ये घोटाला कैसे हुआ, कौन सी वो कमजोर कड़ियां थीं जिसे हर्षद मेहता ने इस्तेमाल किया. इस फिल्म में सभी को काल्पनिक नाम दिए गए हैं. हर्षद मेहता, हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) बन गए हैं, राम जेठमलानी की जगह अशोक मिर्चनदानी (राम कपूर) को मिल गई है, सुचेता दलाल को मीरा राव (इलियाना डीक्रूज) बता दिया गया है. इस फिल्म में हर्षद मेहता का स्ट्रगल दिखाया गया है, उनके लालच के बारे में बताया गया है, उनकी वो सीक्रेट रणनीति की भी फिल्म में दिखाई गई है.
अभिषेक बच्चन अपकमिंग प्रोजेक्ट
अभिषेक के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अब वह फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास बॉब विश्वास और ब्रीद के अगले सीजन जैसे कई अहम प्रोजेक्ट भी हैं जिनपर वो लगातार काम कर रहे हैं.