स्टारकिड्स को लेकर पैपराजी और पब्लिक में हमेशा से अलग एक्साइटमेंट देखने को मिली है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पैपराजी और फैंस से घिरे इब्राहिम अपने दोस्तों संग गाड़ी में नजर आते हैं. लेकिन इस दौरान फनी चीज ये हुई कि फैंस ने इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) को आर्यन समझ लिया और वे इब्राहिम को आर्यन-आर्यन कहकर बुलाने लगे.
आर्यन बुलाए जाने पर हंसने लगे इब्राहिम
जब इब्राहिम अली खान को फैंस ने आर्यन कहकर बुलाया तो वे भी हैरान रह गए. इब्राहिम पहले तो सरप्राइज हुए फिर वे हंसने लगे. वायरल वीडियो में इब्राहिम अपनी गाड़ी में बैठते हैं. फैंस और पैपराजी ने उन्हें घेरा होता है. जैसे ही आर्यन गाड़ी में बैठते हैं पीछे से आर्यन आर्यन की आवाज आने लगती है. इस कंफ्यूजन पर इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) और गाड़ी में बैठे उनके दोस्त हंसने के सिवा और कुछ नहीं कर पाते.
Ranbir-Alia Wedding: कपूर खानदान की बेटियों ने किया रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का गठबंधन, फोटोज वायरल
कौन हैं इब्राहिम अली खान?
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का ये वीडियो और उनका रिएक्शन फैंस के बीच वायरल हो रहा है. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बड़े बेटे अक्सर दोस्तों संग टाउन में स्पॉट किए जाते हैं. वे सैफ और अमृता के सेकंड चाइल्ड हैं. इब्राहिम ने धीरुभाई अंबानी स्कूल से स्कूलिंग की है. इसके बाद हायर स्टडी के लिए वे यूके गए. इब्राहिम को लेकर खबर है कि वे जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
KGF 2 Review: रॉकी भाई नहीं 'भगवान' है! लेकिन संजय दत्त फिल्म की असली जान है
ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान
वहीं बात करें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan) की तो, उनके भी बॉलीवुड में बतौर राइटर और डायरेक्टर डेब्यू करने की अटकलें हैं. पिछले साल आर्यन ड्रग्स केस की वजह से चर्चा में रहे थे. इस केस के चक्कर में आर्यन खान (Aryan) को जेल भी जाना पड़ा था. आर्यन अभी भी इस केस से बरी नहीं हुए हैं. आर्यन खान को कोर्ट से क्लीनचिट नहीं मिली है. इन सभी विवादों के बीच आर्यन खान का करियर क्या मोड़ लेता है, इसका लोगों को इंतजार है.