दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से हैं. उन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है. हाल ही में, उन्होंने फिल्म पठान की शूटिंग फिर से शुरू की है, जिसमें शाहरुख खान भी हैं. इसके अलावा फैंस ने उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए भी खूब सराहा है. वे बेहद अच्छे से जानती हैं कि लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचना है, हालांकि आज एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद उनके फैंस सोच में पड़ गए हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस काफी कन्फ्यूज हैं.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में हम देख सकते हैं कि दीपिका एक फोटोफ्रेम में आंखें बंद कर बैठी हुई हैं और जैसे-जैसे कैमरा उनके नजदीक जाता है, तो एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप फ्रेम पर दिखाई देता है, जिसमें वे हाथों में कैंची पकड़ी हुईं दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और जैसे ही कैमरा जूम आउट होता है तो कुछ आई बॉल्स कैमरे की तरफ नजर आते हैं. दीपिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भूत वाली इमोजी लगाई है.
फैंस ने तो यहां तक अंदाजा लगा लिया कि उनका यह वीडियो किसी अपकमिंग फिल्म का है. प्रशंसकों में से एक ने उनसे पठान फिल्म की घोषणा करने का भी अनुरोध किया.
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत
गौरतलब है कि उन्होंने 31 दिसंबर 2020 को अपनी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं और उनके इस निर्णय से सभी फैंस कैफ हैरान थे. उन्होंने रणवीर सिंह के बर्थडे के मौके पर वीडियो भी शेयर किया था. ये वायरल हो रहे गाने त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता पर डांस करते नजर आए. वह कबीर खान की 83 में रणवीर के साथ नजर आएंगी साथ ही शकुन बत्रा की फिल्म, पठान, फाइटर और द इंटर्न में रोल प्ले करती नजर आएंगी.