scorecardresearch
 

सुजैन की बहन फराह ने कंगना को फटकारा, 'CM को 'तुझे' बोलने की हिम्मत कैसे हुई'

फराह के मुताबिक किसी भी सीएम को 'तुझे' कहकर संबोधित नहीं किया जा सकता. इस सिलसिले में वो ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना को एक सीएम से बात करने की तमीज नहीं है.

Advertisement
X
फराह खान अली
फराह खान अली

एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. स्शिति इतनी खराब हो चुकी है कि कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया है और एक्ट्रेस को कई तरह की धमकियां भी मिल रही हैं. इस बीच सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कंगना की ही क्लास लगा दी है. उनकी नजरों में कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का अपमान किया है.

Advertisement

फराह ने कंगना को पढ़ाया तमीज का पाठ

फराह के मुताबिक किसी भी सीएम को 'तुझे' कहकर संबोधित नहीं किया जा सकता. इस सिलसिले में वो ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना को एक सीएम से बात करने की तमीज नहीं है. उसकी सीएम को 'तुझे' बोलने की हिम्मत कैसे हुई. वो महाराष्ट्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके बारे में बात करते समय में भाषा का ध्यान रखा जाना चाहिए. क्लास तो तब दिखती अगर 'तुझे' की जगह 'आप' का प्रयोग किया होता.

कंगना को बताया घमंडी

अब सुजैन की बहन यही नहीं रुकी. उन्होंने तो कंगना रनौत को ही घंमडी बता दिया. वो ट्वीट मे लिखती हैं- हैरानी होती कि घमंड की बात वो कर रहा है जिसमेंं सबसे ज्यादा घमंड है. मैं तो सच्चाई बोलने में विश्वास रखती हूं. फिर मुझे चाहे ट्रोल ही क्यों ना किया जाए. किसी को तो बताना पड़ेगा ही. फराह खान अली के ये ट्वीट वायरल हो गए हैं. जिस मामले में कंगना को दिया मिर्जा तक का सपोर्ट मिल गया था, उसी मामले में फराह ने कंगना पर ही निशाना साध दिया है.

Advertisement

वैसे कंगना और फराह के बीच लंबे समय से टकराव की स्थिति बनी हुई है. कुछ समय पहले फराह ने बताया था कि कंगना ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है. उस समय भी फराह ने कंगना पर चुटकी ली थी और कहा था कि उन्होंने जरूर ऐसा कुछ  बोला होगा जो कंगना को बुरा लग गया है.
 

Advertisement
Advertisement