एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. स्शिति इतनी खराब हो चुकी है कि कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया है और एक्ट्रेस को कई तरह की धमकियां भी मिल रही हैं. इस बीच सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कंगना की ही क्लास लगा दी है. उनकी नजरों में कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का अपमान किया है.
फराह ने कंगना को पढ़ाया तमीज का पाठ
फराह के मुताबिक किसी भी सीएम को 'तुझे' कहकर संबोधित नहीं किया जा सकता. इस सिलसिले में वो ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना को एक सीएम से बात करने की तमीज नहीं है. उसकी सीएम को 'तुझे' बोलने की हिम्मत कैसे हुई. वो महाराष्ट्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके बारे में बात करते समय में भाषा का ध्यान रखा जाना चाहिए. क्लास तो तब दिखती अगर 'तुझे' की जगह 'आप' का प्रयोग किया होता.
Moreover she did not have the decency to address the CM of Maharashtra. How dare she say “Tujhe”? He represents the people of Maharashtra and deserves the respect of office while addressing .Class would dictate “Aap” not “Tujhe kya lagta hain!”
— Farah Khan (@FarahKhanAli) September 9, 2020
कंगना को बताया घमंडी
अब सुजैन की बहन यही नहीं रुकी. उन्होंने तो कंगना रनौत को ही घंमडी बता दिया. वो ट्वीट मे लिखती हैं- हैरानी होती कि घमंड की बात वो कर रहा है जिसमेंं सबसे ज्यादा घमंड है. मैं तो सच्चाई बोलने में विश्वास रखती हूं. फिर मुझे चाहे ट्रोल ही क्यों ना किया जाए. किसी को तो बताना पड़ेगा ही. फराह खान अली के ये ट्वीट वायरल हो गए हैं. जिस मामले में कंगना को दिया मिर्जा तक का सपोर्ट मिल गया था, उसी मामले में फराह ने कंगना पर ही निशाना साध दिया है.
Ironic that the one who talks of “Ghamand” has maximum of it. Like she says “Time turns” and it does for everyone she included.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) September 9, 2020
I rather speak the truth then lie and I don’t care if I get trolled either. Someone has to say it.
वैसे कंगना और फराह के बीच लंबे समय से टकराव की स्थिति बनी हुई है. कुछ समय पहले फराह ने बताया था कि कंगना ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है. उस समय भी फराह ने कंगना पर चुटकी ली थी और कहा था कि उन्होंने जरूर ऐसा कुछ बोला होगा जो कंगना को बुरा लग गया है.