scorecardresearch
 

Chunky Pandey को Farah Khan का करारा जवाब, बोलीं- अपनी बेटी संभाल पहले

फराह अनन्या से कहती हैं कि उन्हें ‘खाली पीली' के लिये नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. ये बात सुनकर एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. तभी फराह बताती हैं कि वो मजाक कर रहीं थीं. फराह और अनन्या के वीडियो पर चंकी पांडे ने कमेंट करते हुए फराह की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग कहा.

Advertisement
X
चंकी पांडे, फराह खान
चंकी पांडे, फराह खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फराह ने बंद की चंकी पांडे की बोलती
  • फराह के कमेंट में दिखा स्वैज

अनन्या पांडे और फराह खान (Farah Khan) का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कई चेहरों पर हंसी आना बेहद कॉमन बात है. मस्तीभरे वीडियो पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के पिता और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday )ने भी बेटी के वीडियो पर कमेंट किया. चंकी पांडे अगर अनन्या के लिये कुछ लिखते, तो बात वहीं रुक जाती है. पर कमेंट में उन्हें फराह से पंगा ले डाला. 

Advertisement

चंकी पांडे को फराह का जवाब
फराह खान बॉलीवुड के उन चंद सेलेब्स में हैं, जो अपने बेबाकपन के लिये जानी जाती हैं. कुछ समय पहले ही अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनन्या ग्रीन कलर के आउटफिट में ड्रेसिंग रूम में बैठ कर खुद को इंट्रोड्यूस कराती दिखती हैं. अनन्या की बातें कैप्चर हो ही रहीं थीं. तभी बीच में फराह की एंट्री होती है.

फराह अनन्या से कहती हैं कि उन्हें ‘खाली पीली के लिये नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. ये बात सुनकर एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. तभी फराह बताती हैं कि वो मजाक कर रहीं थीं. फराह और अनन्या के वीडियो पर चंकी पांडे ने कमेंट करते हुए फराह की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग कहा. जिसके जवाब में फराह लिखती हैं कि अपनी बेटी को संभाल पहले. इसे कहते हैं नहले पर दहेला.

Advertisement

अनन्या पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 50 रुपए काट ओवरएक्टिंग के. वीडियो में फराह के कमेंट के साथ-साथ अनन्या के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है. दोनों के मस्तीभरे अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चंद सेकेंड का एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. आपने अनन्या पांडे और फराह खान की मस्ती एंजॉय की ना? वैसे फराह के कमेंट के बारे में कुछ कहना हो, तो वो भी बता सकते हैं. 

अनन्या के वीडियो पर चंकी के कमेंट से भड़क गईं फराह:

Advertisement
Advertisement