फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथ अनिल कपूर हैं. इस वीडियो में फराह और अनिल, शाहिद कपूर की फिल्म 'आर राजकुमार' के गाने 'गंदी बात' पर डांस कर रहे हैं.
अनिल कपूर ब्लैक सूट में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं, तो वहीं फराह भी ब्लैक आउटफिट में उनके साथ ट्विनिंग कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, "इंडस्ट्री के सबसे जवान व्यक्ति अनिल कपूर से मिलना हमेशा किसी पार्टी जैसा लगता है. पापाजी, आई लव यू."
Allu Arjun के बढ़े वजन पर यूजर्स ने एक्टर को किया बॉडी शेम, कहा- वड़ा पाव, बूढ़ा
फराह और अनिल एक दूसरे को 'पापाजी' बुलाते रहते हैं
फराह की पोस्ट बता रही है कि उनका ये वीडियो, मुंबई पुलिस के सालाना इवेंट 'उमंग' के बैकस्टेज का है. अनिल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में फराह का वीडियो शेयर किया. फराह ने कई गानों में अनिल को कोरियोग्राफ भी किया है और दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को 'पापाजी' कहकर मजे भी लेते रहते हैं. इसी साल जनवरी में फराह को, उनके 57वें जन्मदिन पर विश करते हुए अनिल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके साथ थ्रोबैक फोटोज शेयर की थीं.
सलमान खान ने राम चरण के घर बिताया समय, साउथ स्टार वेंकटेश संग दिया पोज
अपनी पोस्ट के कैप्शन में अनिल ने लिखा था, "हैप्पी बर्थडे फराह खान ! कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं और हमारी दोस्ती यकीनन उन चीजों में से एक है! खुश हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो! स्क्रीन पर और उसके पीछे हमेशा साथ में धमाल करने के नाम! लव यू पापाजी!" फराह ने अनिल की बर्थडे विश का जवाब, उनकी पोस्ट के कमेंट्स में देते हुए लिखा था, "पापाजी हम ऑरिजिनल जय और वीरू, राम और लखन हैं. लव यू पापाजी, आप बेस्ट हैं."
'जुगजुग जियो' में नजर आ रहे हैं अनिल कपूर
फराह कुछ समय पहले ही क्रोएशिया में दिखी थीं, जहां वो विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ आनंद तिवारी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाना कोरियोग्राफ कर रही थीं. अनिल कपूर की फिल्म 'जुगजुग जियो' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा अडवाणी और नीतू कपूर भी हैं.
इससे पहले वो मई में अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'थार' में नजर आए थे. क्रिटिक्स ने फिल्म में अनिल के काम की बहुत तारीफ की थी.