डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान अपने मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट्स से लोगों का दिन बना देती हैं. उनके पोस्ट्स में कभी फनी फेसेज दिख जाते हैं तो कभी फनी कैप्शंस, वे अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में भी फराह ने कुछ ऐसी ही कोशिश की है. बस इस तस्वीर में फराह ने अपने बालों के हाईलाइट्स को भी फ्लॉन्ट किया है.
फराह वीडियो में अपने शोल्डर लेंथ बालों को लहराते हुए नजर आईं. उनके बालों पर लाइट शेड हाईलाइट्स भी साफ नजर आ रहे हैं. इन्हें फ्लॉन्ट करते हुए फराह ने मजेदार कैप्शन दिया है. लिखा 'जब आपके बालों में @kantamotwani द्वारा बर्थडे गिफ्ट के तौर पर हाईलाइट्स लगाए जाते हैं, और आप अपने बालों को अपना डबल चिन कवर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.'
Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष
सोनू सूद हुए फिदा
फराह ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. बालों का हेयरकलर में भी चेंज मिल गया और डबल चिन कवर करने के काम भी आ गया. उनकी इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की है. सुनीता कपूर लिखती हैं 'Faaaabbb' तो सोनू सूद ने 'Ufff' लिखकर फराह की अदाओं पर फिदा होने का एक्सप्रेशन दिया है.
जब अग्निपथ के फ्लॉप होने थे टूट गए थे पापा यश जौहर, किस्सा शेयर करते भावुक हुए करण जौहर
यूजर्स को पसंद आया फराह का ये स्टाइल
यूजर्स भी फराह के बालों और उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'Ufff फराह 25 साल बाद कुछ कुछ होता है...' एक और यूजर ने लिखा 'मुझे लग ही रहा था कि सिर को घुमाने के पीछे जरूर कोई बात है...बहुत क्यूट...हर चीज का अनुभव एक ना एक बार जरूर लेना चाहिए...आपके बर्थडे पर आपको शुभकामनाएं.'दूसरे फैंस ने भी फराह के इस पोस्ट पर अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.