scorecardresearch
 

Tip Tip Barsa Pani: 'टिप टिप बरसा पानी' में कटरीना को देखकर कैसा था रवीना टंडन का रिएक्शन? फराह खान ने बताया

ये गाना फिल्म ‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ रीमेक है. अब कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया है कि ओरिजिनल गाने की हीरोइन रहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन इस रीमेक गए को देखने के बाद कैसा था. एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि ‘टिप टिप बरसा पानी’ का नया वर्जन देखने के बाद रवीना टंडन ने उन्हें कॉल किया था.

Advertisement
X
रवीना टंडन, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ
रवीना टंडन, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाना देखने के बाद रवीना ने किया था कॉल
  • कटरीना की रवीना ने की तारीफ
  • फराह खान ने किया खुलासा

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में लगी है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म का रिलीज हुआ नया गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ अब चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. साथ ही दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस भी देखने वाला है.

Advertisement

गाने को देखने के बाद कैसा था रवीना का रिएक्शन?

ये गाना फिल्म ‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ रीमेक है. अब कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया है कि ओरिजिनल गाने की हीरोइन रहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन इस रीमेक गए को देखने के बाद कैसा था. एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि ‘टिप टिप बरसा पानी’ का नया वर्जन देखने के बाद रवीना टंडन ने उन्हें कॉल किया था.

'एक था टाइगर' के डायरेक्टर के घर हुआ Vicky Kaushal-Katrina Kaif का रोका? जानें डिटेल्स

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में फराह खान ने कहा- ‘रवीना टंडन पहली थीं, जिन्होंने गाना देखने के बाद मुझे कॉल किया. उन्होंने कहा कि गाना काफी शानदार है. कटरीना भी इसमें बहुत अच्छी लग रही हैं. यहां तक कि मनीष मल्होत्रा ने भी कहा था कि हमें ऑरिजनल सॉन्ग के साथ ही जाना चाहिए. उन्होंने कटरीना को इतना खूबसूरत दिखाया है. मुझे नहीं लगता कि कटरीना के अलावा कोई इस गाने के साथ न्याय कर सकता था.’

Advertisement

कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया

फैंस नहीं पसंद आया गाना तो फराह बोलीं...

फैंस को गाना पसंद ना आने पर फराह खान कहती हैं- ‘मैं ये कहना चाहती हूं कि इसे पसंद ना करने और उसे पसंद करना आप क्यों चाहते हो. आपको एक की कीमत पर दो मिल रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि रेखा और चिन्नी प्रकाश, जिन्होंने ऑरिजनल गाना किया था, उनका बेटा इस गाने में रोहित शेट्टी को असिस्ट कर रहे थे. मैं उसे बार बार कहती थी कि अपने पिता को कॉल करो. मैं उम्मीद कर रही हूं उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी. उसने मुझे बोला था नहीं मेरे पिता को ये अच्छा लगा है. मुझे खुद गानों के रीमेक करना पसंद नहीं है.’

फिल्म ‘मोहरा’ में पहली बार 'टिप टिप बरसा पानी' दिखाया गया था. रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर इस गाने को फिल्माया गया था. इसके लीरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे और गाने को आवाज दी थी उदित नारायण और अल्का यागनिक ने. गाने के रीमेक वर्जन में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी देखने को मिली है. 

 

Advertisement
Advertisement