सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर शो सुर्खियों में बना हुआ है. मीका को उनकी दुल्हनिया मिलने में अभी वक्त है. मीका को उनका सही लाइफ पार्टनर सेलेक्ट करने के लिए शो में सेलेब्रिटी गेस्ट्स आते रहते हैं. कपिल शर्मा, दिव्यांका त्रिपाठी, रवीना टंडन के बाद अब मीका के स्वयंवर शो में फिल्ममेकर फराह खान एंट्री मारेंगी.
फराह करेंगी मीका की मदद
स्वयंवर शो मीका दी वोटी में फराह खान स्पेशल अपीयरेंस देंगी. फराह खान सिंगर मीका को भाई बुलाती हैं. ऐसे में बहन होने के नाते फराह खान को इस शो में आना ही था. वे अपने भाई मीका की होने वाली दुल्हनिया का शो में टेस्ट लेंगी. देखेंगी कि उनके भाई के लिए कौन सबसे बेस्ट रहेगी. शो में फराह ने मीका को संवेदनशील इंसान बताया.
फराह खान ने क्या कहा?
फराह ने कहा- मीका काफी सेंसिटिव है इसलिए केवल एक सुलझी हुई लड़की ही उन्हें हैंडल कर सकती है. मुझे लगता है शादी करने की कोई स्टैंडर्ड उम्र नहीं होती है. आपको तब शादी करनी चाहिए जब आपको सही इंसान मिले. फिर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फराह कहती हैं- मैं अपनी शादी के पहले साल में भाग जाना चाहती थी क्योंकि मेरे लिए एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो रहा था.
एंटरटेनिंग होगा शो
फराह खान की अपीयरेंस वाला ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. कई मजेदार सेशन होंगे. जहां कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की पोल भी खोलेंगे. फराह खान मीका के लिए शो में आई गर्ल्स से क्या बात करती हैं इसे जानने का फैंस को इंतजार है. मीका का शो में दिल जीतने के लिए लड़कियां पूरी कोशिश कर रही हैं. लड़कियों के बीच में तगड़ा कॉम्पिटिशन हैं. एक दूसरे से बेहतर दिखने के लिए उनके बीच जंग तेज है. किन्हीं के बीच को कैटफाइट भी देखने को मिल रही है.
आने वाले दिनों में फैंस को मालूम पड़ेगा कि कौन मीका की वोटी बनेगी.