शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की सुनवाई आज मुंबई के कोर्ट में होने वाली है. आज आर्यन खान की किस्मत का फैसला होगा. अगर अगर आर्यन खान और अन्य 8 आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज हुई तो उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा. इस बीच फराह खान, आर्यन की रिहाई की दुआ की है.
फराह ने किया शेयर किया पोस्ट
आज आर्यन की मां गौरी खान का जन्मदिन है. ऐसे में फराह खान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई देते हुए आर्यन के लिए दुआ की है. फराह ने शाहरुख खान और गौरी खान की तस्वीर शेयर करते हुए मैसेज लिखा है. फराह ने लिखा, ''एक मां की ताकत जितनी ताकत किसी में नहीं है. माता-पिता की प्रार्थना पहाड़ों को भी हिला सकती है, समंदर को अलग कर सकती है. सबसे ताकतवर मां और इंसान को हैप्पी बर्थडे, जिसे मैंने पिछले हफ्ते खुद देखा है. गौरी खान मैं तुम्हें आज बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिलने की दुआ करती हूं.''
फराह के अलावा गौरी खान के जन्मदिन पर बेटी सुहाना खान ने मां को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही गौरी खान की दोस्त सुजैन खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सुजैन ने गौरी संग फोटो शेयर कर लिखा- भगवान का प्यार और कृपा हमेशा तुम पर और तुम्हारे करीबियों पर बनी रहे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
Aryan Khan के बचाव में आईं रवीना टंडन-सोमी अली, बोलीं- उस बच्चे को घर जाने दो
आर्यन के सपोर्ट में आए सेलेब्स
एक्ट्रेस सोमी अली और रवीना टंडन ने आर्यन खान को लेकर पोस्ट शेयर किए हैं. रवीना टंडन ने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है. वहीं सोमी ने कहा कि बच्चों के लिए ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना आम बात है. आर्यन को रिहा कर दिया जाना चाहिए.
आर्यन खान को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज शिप में चल रही ड्रग पार्टी का हिस्सा होने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिले थे. किला कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया था.