scorecardresearch
 

'हीरामंडी' में मिले कम स्क्रीन स्पेस से नाराज हैं फरदीन खान? एक्टर ने कहा ये

फरदीन ने भंसाली के साथ काम करने को अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि भंसाली के डायरेक्शन में काम करना, उनके बैनर के लिए काम करना, उनके सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में काम करना सपना पूरे होने जैसा है. इस प्रोजेक्ट ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वो अब भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

Advertisement
X
फरदीन खान
फरदीन खान

'हीरामंडी' जब से रिलीज हुई है खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले हैं. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज के जरिये बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर फरदीन खान ने 12 साल बाद कमबैक किया है. एक्टर की शानदार वापसी देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फरदीन ने इस सीरीज में वली मोहम्मद का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. हाल ही में एक्टर ने 'हीरामंडी' के एक सीन के बारे में बात की जो कि सीरीज से हटा दी गई थी. साथ ही एक्टर ने भंसाली के साथ काम करने का आभार भी जताया.

Advertisement

'हीरामंडी' से हटाया गया एक खास सीन

पिंकविला संग बातचीत में, 'हीरामंडी' में कम स्क्रीन टाइम के बारे में पूछे जाने पर फरदीन ने कहा, 'मेरा ये फील करना अच्छा होगा कि वो मुझे और देखना चाहते हैं. मुझे शुरू से बताया गया था कि मुझे 8-10 सीन करने हैं. लेकिन मेरा एक सीन नहीं डाला गया, काश डाला गया होता. वो एक खास सीन था जिसे मैंने खूब एन्जॉय किया था.

भंसाली के साथ काम करना खुशकिस्मती

फरदीन ने भंसाली के साथ काम करने को अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि भंसाली के डायरेक्शन में काम करना, उनके बैनर के लिए काम करना, उनके लिए ये एक बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट ने उन्हें खुद पर विश्वास दिलाया है कि वो अब भी बहुत कुछ कर सकते हैं. 12 साल के बाद कमबैक करना उनके लिए बिलकुल नया एक्सपीरिएंस रहा

Advertisement

वजन को लेकर ट्रोल हुए थे फरदीन

फरदीन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को  'हम हो गए आपके', 'डार्लिंग', 'फिदा' जैसी हिट फिल्में दी हैं. हालांकि एक्टर ने बीच में बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. यहां तक कि एक समय बढ़ते वजन के चलते उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था. इसे लेकर उन्होंने कहा था कि 'बेशक ये मेरे लिए पॉजिटिव नहीं था, लेकिन इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला.' उन्होंने कहा कि आप उस चीज में फोकस करें जो आपके कंट्रोल में हैं और जिससे आपको खुशी मिलती है.

'हीरामंडी' की सक्सेस के बाद एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स आ रहे हैं. हाल ही में उनके अगले प्रोजेक्ट 'विस्फोट', 'खेल-खेल में' की अनाउंसमेंट भी की गयी थी.

'हीरामंडी' की बात करें तो फरदीन खान के अलावा इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बादुशा ने मुख्य भूमिका निभाई है. कुछ दिन पहले खास अंदाज में नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी'  के दूसरे सीजन का भी अनाउंसमेंट किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement