फरदीन खान बॉलीवुड में दोबारा एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. एक समय बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रहे फरदीन खान अब फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. फरदीन अपने ट्रांसफॉर्मेशन के चलते खबरों में बने हुए हैं. ऐसे में अब उन्हें IIFA अवॉर्ड्स 2022 में देखा गया. इस दौरान फरदीन को जबरदस्त लुक में देखा गया.
फरदीन खान ने मारी एंट्री
IIFA अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन अबू धाबी में हुआ. इस अवॉर्ड शो में सलमान खान, शाहिद कपूर, मनीष पॉल, सारा अली खान संग कई बड़े-छोटे स्टार्स भी पहुंचे थे. इस इवेंट में फरदीन खान भी एकदम हैंडसम अवतार में पहुंचे. अपनी फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन के चलते फरदीन हर तरफ छाए रहते हैं. अब एक बार फिर फैंस को उनकी बढ़िया फिजीक को देखने का मौका मिला.
ब्लैक पैंट-सूट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई पहने फरदीन खान IIFA 2022 में पहुंचे थे. उनका हेयरस्टाइल और लुक देखने लायक था. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज किया और फिर इवेंट में शामिल हुए. फरदीन के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो को देखकर फैंस भी खुद को रोक नहीं पा रहे.
फैंस को डैपर लुक आया पसंद
यूजर्स ने कमेंट कर फरदीन खान की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'दोबार फिट हो गए.' दूसरे ने लिखा, 'बढ़िया लग रहे हो.' एक और ने लिखा, 'भाई अभी भी यंग लग रहे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हैंडसम आदमी.' जाहिर है फरदीन अपने लुक में एकदम डैपर लग रहे हैं. तभी तो उनकी इतनी तारीफ हो रही है.
फरदीन खान ने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्हें प्यार तूने क्या किया, भूत, नो एंट्री जैसी फिल्मों में देखा गया. फरदीन की पिछली फिल्म दूल्हा मिल गया था, जिसमें उन्होंने 2010 में काम किया था. अपने लुक्स को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे हैं. एक समय पर फरदीन इतने मोटे हो गए थे कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था.
KRK ने खाली थियेटर में अकेले बैठकर देखी Samrat Prithviraj, बोले- अक्षय को शर्म आनी चाहिए
अब फरदीन खान बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. इसी के लिए उन्होंने अपने आप को एक बार फिर फिट बनाया है. फरदीन फिल्म विस्फोट में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख होंगे. इसके निर्देशन का जिम्मा कूकी गुलाटी ने उठाया है.