scorecardresearch
 

Fardeen Khan को देखकर पहचानना मुश्किल, फैंस बोले- मेरे बचपन का प्यार

फरदीन खान की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक बार फिर ईद के इवेंट पर उनके दीदार फैंस को हुआ. फरदीन किसी ईद के चांद से कम तो नहीं है. ऐसे में जब उन्हें हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में एंट्री करते देखा गया तो तस्वीरें वायरल हो गईं.

Advertisement
X
फरदीन खान
फरदीन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डैशिंग लुक में दिखे फरदीन
  • हुमा की पार्टी में पहुंचे
  • फिल्मों में कर रहे कमबैक

फरदीन खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब हैं. बीच में उनकी चर्चा जरूर हुई, लेकिन जब उनकी बढ़े वजन के साथ तस्वीर सामने आई. कई लोगों को लगा फरदीन खान बीमार हैं. उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया. इसके बाद फरदीन खान ने खुद की फिटनेस पर ऐसा काम किया कि वापस अपने पुराने लुक में लौट आए. जब पुराना लुक वापस लौटा है तो साथ ही चॉकलेटी हीरो फरदीन की भी एंट्री बॉलीवुड में दोबारा होने जा रही है. 

Advertisement

पार्टी में दिखे फरदीन खान

फरदीन खान किस प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे इसे लेकर अब तक कयास तो कई थे, लेकिन अब साफ हो गया है. सलमान खान, अनिल कपूर के साथ फरदीन की एंट्री फिल्म नो एंट्री 2 में होने जा रही है. लेकिन आज हम फरदीन की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक बार फिर ईद के इवेंट पर उनके दीदार फैंस को हुआ. फरदीन किसी ईद के चांद से कम तो नहीं है. ऐसे में जब उन्हें हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में एंट्री करते देखा गया तो तस्वीरें वायरल हो गईं. फैंस फरदीन को देखकर बस यही कमेंट कर रहे हैं कि मेरे बचपन का प्यार. मेरा क्रश, कहां हैं आजकल. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैट शेम हुईं Harnaaz Kaur Sandhu का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, ट्रोलिंग के बाद घटाया वजन, देखें कितना बदला लुक?

Advertisement

फरदीन खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फरदीन को पुराने डैशिंग लुक में देखकर फैंस की खुशी में भी चार चांद लग गए हैं. अब बस इंतजार है फरदीन खान को ऑनस्क्रीन देखने का. वैसे बीते दिनों फरदीन खान ने कहा था कि वो अपने पिता की किसी हिट फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं. फिल्म कितनी कामयाब होगी ये तो नहीं पता लेकिन एक्टर का मानना है कि मैं थोड़ा भी उनके जैसा कर पाया तो बड़ी बात होगी. 

फैंस के कमेंट

Khesari Lal Ladav ने Apsara Kashyap संग पिंजरे में किया रोमांस, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

इन फिल्मों में आएंगे नजर

फरदीन खान फिलहाल नो एंट्री 2 में नजर आने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वह रितेश देशमुख के साथ विस्फोट नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण संजय गुप्ता और टी सीरीज मिलकर कर रहे हैं. ये Venezuelan फिल्म रॉक, पेपर, सिजर उनकी फिटनेस इस बात की गवाही दे रही हैं. बस ऐसे ही फिट और हिट रहे फरदीन खान फैंस तो दिल से बस यही चाहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement