भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह का निधन हो गया है. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. उनके जाने से केवल खेल जगत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी दुख जाहिर किया है. मिल्खा सिंह की जिंदगी, संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को पर्दे पर उतारने वाले एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
फरहान ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'सबसे प्यारे मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने को तैयार नहीं है कि अब आप इस दुनिया में नहीं रहे. शायद यह वह जिद्दी हिस्सा है जो मैंने आपसे लिया है...वह हिस्सा जो एक बार किसी चीज को ठान लेता है तो उसे बिना पूरा किए हार नहीं मानता. और सच तो ये है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे. क्योंकि आप बड़े दिलवाले इंसान से कहीं ज्यादा प्यार देने वाले और जमीन से जुड़े इंसान थे.'
'आपने एक सोच का, एक सपने का प्रतिनिधित्व किया है. आपके शब्दों में कहें तो आपने 'कैसे मेहनत, सच्चाई और दृढ़ निश्चय से एक व्यक्ति अपने घुटनों से ऊपर उठकर आसमान को छू सकता है. आपने हम सबकी जिंदगी को छुआ है. वे लोग जो आपको एक पिता और दोस्त के समान जानते थे, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. और जो नहीं जानते थे उनके लिए आप एक निरंतर बहने वाली प्रेरणा और सफलता में विन्रमता का उदाहरण थे. मैं आपको तहे दिल से प्यार करता हूं.'
भारत विभाजन के समय पाकिस्तान से भागकर आए थे मिल्खा सिंह, मार दिए गए थे माता-पिता और भाई-बहन
मिल्खा सिंह बोले- मेरी बॉयोपिक बनाकर बॉलीवुड ने कोई एहसान नहीं किया
फरहान अख्तर की बेस्ट फिल्मों में एक
मालूम हो फरहान अख्तर ने 2013 में मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनका किरदार निभाया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया को मिल्खा सिंह के अनसुने किस्सों से रुबरू करवाया था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी इस फिल्म को फरहान की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक मानी जाती है.