scorecardresearch
 

'शर्मनाक...' डियो एड ने 'रेप कल्चर' को दिया बढ़ावा? Farhan Akhtar-Priyanka Chopra ने की निंदा

डियो के विज्ञापन पर बहस और निंदा दोनों जारी है. एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट कर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ऐसी सोच को बढ़ावा देना गलत है, जरूरी है कि इस पर विचार हो. ये बेहद ही शर्मनाक है.

Advertisement
X
Farhan Akhtar
Farhan Akhtar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरहान ने ट्वीट कर की निंदा
  • डियो एड को बताया शर्मनाक
  • लोगों ने दे डाली एक्टर को सलाह

आजकल टीवी ऐड को क्रिएटिव बनाने की होड़ में अकसर विज्ञापन टीम कुछ ना कुछ तिकड़म करती रहती है. कई बार टीम इस क्रिएटिविटी में सफल भी हो जाती है, लेकिन कई बार मुंह के बल भी गिर जाती है. इस तरह के विज्ञापन अकसर ही अपने पीछे कई कॉन्ट्रोवर्सी छोड़ जाते हैं. पिछले दिनों डियो कम्पनी लेयर शॉट का एक विज्ञापन रिलीज हुआ, जिसने एक बड़े वर्ग को आक्रोशित कर दिया. कई मीडिया सेलेब्स के साथ-साथ एक्टर फरहान अख्तर ने भी इस ऐड पर कड़ा रिएक्शन दिया है. फरहान अख्तर ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया. 

Advertisement

सामुहिक बलात्कार को बढ़ावा देते विज्ञापन
एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर इस विज्ञापन को निंदनीय बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसे बदबूदार डियो को बनाने के लिए एक बेहद ही घटिया और ट्विस्टेड दिमाग की जरूरत होती है. ये बहुत शर्मनाक है. ऐसे ऐड समाज में गैंगरेप की सोच को बढ़ावा देते हैं.' फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया.

 

ट्रोल हुए फरहान अख्तर
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने मिक्सड प्रतिक्रिया दी. कुछ यूजर्स ने इसे सारकास्म बताया तो कुछ ने फरहान की सराहना की. वहीं कुछ यूजर ने फरहान को डॉन की स्क्रिप्ट पर फोकस करने की सलाह तक दे डाली. एक यूजर ने लिखा - 'आपको ब्रांड का नाम बताने में शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए'. तो दूसरे यूजर ने लिखा - 'तुम डॉन 3 लिखने पर फोकस करो फरहान'. वहीं एक यूजर ने तो फरहान के पापा यानी जावेद अख्तर के एक स्टेटमेंट का स्क्रिनशॉट शेयर कर यहां लिख दिया- 'अपने बाप को भी समझा दे फिर'.

Advertisement
फरहान अख्तर ट्रोल

IIFA 2022: ऐश्वर्या राय के लुक को यूजर्स ने बताया डरावना, बोले- ये इफ्तार पार्टी नहीं है...

इस ऐड पर एक्ट्रेस रिचा चढ्डा ने भी अपना रिएक्शन दिया था. एक्ट्रेस ने इसे बेहुदा बताया और कहा- क्या रेप सबके लिए मजाक बन गया है?

 

वहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर इस ऐड पर आपत्ति जताई थी. कितने ही लोग इस विज्ञापन को सही मानेंगे, मुझे खुशी है कि इस पर रोक लगा दी गई है. 

 

Vikram Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की दहाड़, दूसरे दिन बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड
 

फैशन फोटोग्राफर और नीरजा जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके अतुल कसबेकर ने इस विज्ञापन पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ऐसे ऐड को ग्रीन सिग्नल मिल कैसे जाता है?

 

आपको बता दें कि लेयर शॉट डियो ने हाल ही में एक विज्ञापन रिलीज किया जिसमें तीन लड़के डियो के चुनाव पर एक लड़की के पीछे खड़े डबल मीनिंग बाते करते दिख रहे हैं. कम्पनी के इस ऐड पर बवाल मच गया है. हर कोई इस विज्ञापन को तुरंत हटाने की मांग कर रहा है. विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement