scorecardresearch
 

फरहान अख्तर ने कोविड वैक्सीन के दाम बढ़ने पर उठाए सवाल, हुए ट्रोल

इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस खबर का मतलब है कि भारत में किसी भी अन्य देश के मुकाबला वैक्सीन सबसे महंगी मिल रही है. 

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

कोरोना वायरस के कहर के बीच कोविशील्ड वैक्सीन के दाम में इजाफे का ऐलान किया गया है. 1 मई से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में राज्यों की सरकार और निजी अस्पतालों को कितने रुपये में वैक्सीन मिलेगी, इस बारे में बताया गया है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड  वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 600 रुपये होने का ऐलान किया है. यह वैक्सीन 18 साल से बड़ी उम्र के व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में 400 और प्राइवेट अस्पताल में 600 रुपये की मिलेगी. जबकि केंद्र को पहले ही तरह 150 रुपये में वैक्सीन बेची जाएंगी. 

Advertisement

फरहान अख्तर ने उठाए सवाल

खबर है कि यह कंपनी वैक्सीन के उत्पादन का 50 प्रतिशत भारत सरकार की टीकाकारण योजना को देगी और बाकी 50 प्रतिशत वैक्सीन राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को जाएंगी. पहले सिर्फ भारत सरकार ही वैक्सीन को खरीद रही थी, हालांकि अब राज सरकारें भी इसे खरीद सकेंगी. इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस खबर का मतलब है कि भारत में किसी भी अन्य देश के मुकाबला वैक्सीन सबसे महंगी मिल रही है. 

फरहान अख्तर को वैक्सीन के दाम बढ़ाने की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ''ये कहने के बावजूद कि एक वैक्सीन के 150 रुपये लेने पर भी फायदा हो रहा है, हमें अन्य किसी भी देश से ज्यादा दाम में वैक्सीन लेनी होगी. ऐसा क्यों है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया हमें बताएं.''

Advertisement

यूजर्स ने किया फरहान को ट्रोल 

फरहान की बात को ट्विटर यूजर्स से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोग उन्हें सही में समझाने की कोशिश कर रहे हैं तो कई उनके सवाल को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कहा कि फरहान अख्तर आप इस बात को नहीं समझोगे. तो किसी ने एक्टर को ट्रोल करते हुए कहा कि ये सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों के लिए है. 

मार्वल स्टूडियोज की फिल्म में आएंगे नजर 

फरहान अख्तर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था. जल्द ही फरहान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान, अमेजन प्राइम पर आने वाली है. इसके अलावा फरहान अख्तर, मार्वल स्टूडियोज की सीरीज मिस मार्वल में नजर आएंगे. मिस मार्वल, मवेल की पहली मुस्लिम सुपरहीरो है. 

 

Advertisement
Advertisement