scorecardresearch
 

किसी के दुख में संवेदना भी दूं तो लोग 'डॉन 3' के लिए पूछते हैं, बोले फरहान अख्तर

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर कई चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर रखते नजर आते रहे हैं, लेकिन कुछ समय से उन्होंने इससे ब्रेक लिया हुआ है. एक्टर का कहना है कि वह सोशल मीडिया डीटॉक्स पर हैं.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'डॉन 3' का निर्देशन संभालेंगे फरहान
  • अरबाज के टॉक शो में आए एक्टर
  • शोक की संवेदना पर भी लोग कर रहे एक्टर से यह सवाल

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर कई चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर रखते नजर आते रहे हैं, लेकिन कुछ समय से उन्होंने इससे ब्रेक लिया हुआ है. एक्टर का कहना है कि वह सोशल मीडिया डीटॉक्स पर हैं. हाल ही में फरहान अख्तर टॉक शो 'पिंच सीजन 2' पर नजर आए. दरअसल, यह टॉक शो सलमान खान के भाई अरबाज खान का है, जहां सेलिब्रिटीज आकर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात करते नजर आते हैं. 

Advertisement

इस एपिसोड में फरहान अख्तर ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर आजकल इनएक्टिव हूं. मुझे सोशल मीडिया डीटॉक्स की जरूरत थी. एक समय ऐसा आया था जब ट्रोल्स के साथ मैं काफी ज्यादा चीजों में फंस जाता था. लेकिन बात यह होती है कि या तो आप बिना अंत वाली चीजों के साथ फंस जाते हैं या फिर रिस्पॉन्स करना बंद करने में भलाई देखते हैं. यह सोचते हैं कि सोशल मीडिया से आगे भी आपकी लाइफ है. आप वहां से निकल जाते हैं."

फरहान ने कही यह बात
फरहान अख्तर का मानना है कि फैन्स एक आर्टिस्ट के प्रति सच्चे होते हैं, लेकिन ट्रोल्स नहीं. वह हर बार एक नए टारगेट को खोजने की कोशिश में लगे रहते हैं. ट्रोल्स का एक्टर पर कोई फर्क नहीं पड़ता, इस पर बात करते हुए फरहान ने कहा कि यह ट्रोल्स नए होते हैं, जिन्हें केवल एक क्लिक से मतलब होता है. वह अपना पंच फेंकते हैं. फिर इसके बाद आप या तो शार्क बनते हैं या फिर एक मछली की तरह बर्ताव करते हैं. इंसान को कॉन्फिडेंट होना चाहिए. ऐसे ट्रोल्स से अफेक्ट नहीं होना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement

फरहान की तूफान को Boycott करने की उठी मांग, हेटर्स ने लगाया 'लव जिहाद' फैलाने का आरोप

बता दें कि फरहान अख्तर का जल्द ही नया प्रोजेक्ट 'डॉन 3' लॉन्च होने वाला है. इस फिल्म से फरहान निर्देशन में कदम रखने वाले हैं. इस पर एक्टर ने कहा, "जब भी मैं किसी के शोक की खबर पर संवेदना लिखता हूं तो लोग मेरे से डॉन 3 के बारे में सवाल पूछते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि किसी का निधन हो गया है. कम से कम इस टच्वीट पर तो इस तरह के कॉमेंट न करें." मालूम हो कि फरहान अख्तर की फेवरेट फिल्म 'डॉन' है, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. ऐसे में इस फिल्म का रीमेक बनाने का क्या फरहान के मन में आया, इस पर एक्टर ने कहा, "मैं बच्चन साब का बहुत बड़ा फैन हूं. जब मैंने असली फिल्म देखी तो मैं डॉन के किरदार से डर गया. मैं सोचने लगा था कि यह मेरे हीरो हैं जो पल में डराते हैं और चीजों को संभालते भी हैं. ये चीजें मेरे साथ रहीं औऔर तब जाकर मैंने इस फिल्म का रीमेक बनाना तय किया."

शिबानी दांडेकर ने बनवाया फरहान अख्तर के नाम का टैटू, शेयर की फोटो

Advertisement

फरहान आगे कहते हैं कि इस फिल्म के किरदारों और स्क्रीनप्ले में मॉर्डनिटी थी. मैंने जोया से बातचीत की और कहा कि डॉन एक बेहद ही शानदार फिल्म रही है. आज के समय में भी इस फिल्म का ट्रांसलेशन किया जा सकता है, ऐसे में किसी को इसका रीमेक बनाना चाहिए. जोया ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें याद दिलवा दूं कि तुम डायरेक्टर भी हो सकते हो. तुम क्यों नहीं बनाते यह फिल्म? डॉन को एक अलग नजरिए से लेना चाहते हैं फरहान. फरहान ने कहा कि मैं फिल्म में एक नया एंगल और एलीमेंट डालना चाहता हूं. नए डायलॉग बनाना चाहता हूं, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. मैं इस लाइन में एक ऐसा ट्विस्ट डालना चाहता हूं जो इस लाइन में वजन भरे. 

 

Advertisement
Advertisement