साल 2021 में कई सारे सेलेब्स ने शादी की और अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत की. विक्की कौशल और कटरीना कैफ हमेशा के लिए एक हो गए. अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन का हाथ थामा. वरुण धवन ने नताशा दलाल संग सात फेरे लिए. वहीं हाल ही में मौनी राय और सूरज नंबियार ने भी शादी कर ली. साल 2022 में भी कुछ खास सेलेब्स के शादी करने के चर्चे हैं. इसमें फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का नाम शामिल है. दोनों की शादी पर ताजा अपडेट्स आए हैं.
मार्च में कोर्ट मैरिज करेंगे कपल
अभी तक कि रिपोर्ट्स में तो ये सामने आया था कि कपल मार्च में कोर्ट मैरिज करेंगे. मगर अब दोनों के बारे में ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि दोनों उसके अगले ही महीने यानी अप्रैल 2022 में ग्रैंड वेडिंग भी होस्ट करेंगे. फरहान और शिबानी तो काफी समय से शादी करने के लिए तैयार हैं. मगर कोरोना पैनडेमिक की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पा रहा था. मगर अब धीरे-धीरे चीजें बेहतर हो रही हैं. ऐसे में कपल अपनी शादी धूमधाम से करना चाहते हैं. फरहान अख्तर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है. ऐसे में उनके फैंस फरहान-शिबानी की ग्रैंड वेडिंग देख जरूर खुश होंगे.
फरहान और शिबानी पिछले 4 सालों से साथ में रह रहे हैं. दोनों ने साथ में पेट्स भी पाले हैं. दोनों पब्लिक इवेंट्स का हिस्सा भी होते हैं और उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे संग प्यार का इजहार करने और अपने रिलेशनशिप को लेकर फीलिंग्स एक्सप्रेस करने से दोनों नहीं झिझकते. मगर कभी-कभी ही कपल ऐसा करते हैं. ज्यादातर कपल अपने रिलेशनशिप को लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
BB15: लड़ाई के बीच Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को किया KISS, बंद हुई एक्ट्रेस की बोलती
बड़ी फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे फरहान
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर की अगली फिल्म जी ले जरा है. इस मूवी का वे डायरेक्शन कर रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी स्टार एक्ट्रेस साथ में काम करती नजर आएंगी. जबसे इस फिल्म को लेकर खुलासा हुआ है ये चर्चा में बनी हुई है. तीनों को एक ही स्क्रीन पर देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा. साल 2022 में ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी और साल 2023 में ये मूवी रिलीज होगी.