scorecardresearch
 

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Mehendi: फरहान-शिबानी की मेहंदी में रिया चक्रवर्ती-अनुषा दांडेकर का डांस, Inside Videos

मेहंदी का ये फंक्शन फरहान के मुंबई वाले घर पर रखा गया. अभी तक होने वाले दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें तो सामने नहीं आई हैं. लेकिन उनकी मेहंदी सेरेमनी में चार चांद लगाने वाले मेहमानों को जरूर  स्पॉट किया गया. शबाना आजमी, अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा पैपराजी के कैमरे में कैद हुए.

Advertisement
X
अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा
अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 फरवरी को फरहान-शिबानी की शादी
  • मेहंदी फंक्शन में जमकर हुआ डांस

बॉलीवुड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी  के लिए तैयार हैं. जी हां. दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. 19 फरवरी को दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे. गुरुवार यानी 17 फरवरी को फरहान और शिबानी की मेहंदी का फंक्शन हुआ. इस इंटीमेट सेरेमनी में  परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.

Advertisement

बहन शिबानी की मेहंदी में स्टनिंग लगीं अनुषा दांडेकर

मेहंदी का ये फंक्शन फरहान के मुंबई वाले घर पर रखा गया. अभी तक होने वाले दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें तो सामने नहीं आई हैं. लेकिन उनकी मेहंदी सेरेमनी में चार चांद लगाने वाले मेहमानों को जरूर  स्पॉट किया गया. शबाना आजमी, अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा पैपराजी के कैमरे में कैद हुए. अपनी बहन शिबानी की लाइफ का नया चैप्टर शुरू होते देख उनकी बहन अनुषा दांडेकर बेहद खुश हैं. उनकी ये खुशी इन तस्वीरों मे साफ देखी जा सकती है. 

कौन हैं जावेद अख्तर की होने वाली बहू Shibani Dandekar, जिससे Farhan Akhtar रचा रहे शादी?
 

इस खास इवेंट के लिए शबाना आजमी ने मस्टर्ड कलर का आउटफिट  पहना था. वहीं अनुषा दांडेकर ने यैलो फ्रिल साड़ी  पहनी थी. अपने लुक को अनुशा ने मांग टीका, ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. वेस्टर्न आउटउफिट में जलवे बिखरने वाली ग्लैमरस अनुशा दांडेकर इंडियन लुक में भी स्टनिंग लगीं. उनसे नजरें हटाना वाकई मुश्किल हो रहा था. घर के अंदर जाते वक्त फरहान की हल्की सी झलक दिखी जिसमें वो कैजुअल लुक में दिखे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RapidLeaks (@rapidleaks)

#Homecoming Review: भूली-बिसरी यादों को एक बार फिर जीने की कहानी है होमकमिंग
 

मेहंदी फंक्शन से रिया की तस्वीरें वायरल

रिया चक्रवर्ती यैलो आउटफिट में नजर आईं. अमृता अरोड़ा ने लाइट यैलो कलर का आउटफिट पहना था. रिया और अनुषा का एक वीडियो भी सामने आया है  जिसमें दोनों डांस परफॉर्मेंस  देते नजर आए. खबरें हैं कि शिबानी ने आंखे मारे गाने पर परफॉर्मेंस दी. इवेंट घर की टैरेस पर हो रहा था. इसलिए टैरेस की बालकनी में मेहमानों को एंजॉय करते हुए भी देखा गया.

फरहान और शिबानी  को शादी के रिश्ते में बंधता देख उनका परिवार काफी खुश है. अख्तर परिवार भी शिबानी को बेहद पसंद करता है. अब बस इंतजार है दोनों को दूल्हा-दुल्ह बने देखने का.


 

Advertisement
Advertisement