फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. फरहान और शिबानी लगातार इस वेकेशन की फोटोज को शेयर कर रहे हैं. अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपने हॉलिडे रोमांस की झलक दी है. वीडियो में कपल को अंडरवाटर Kiss करने हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा दोनों डांस करते और एक दूसरे को गले लगाते भी नजर आ रहे हैं.
फरहान-शिबानी ने किया KISS
वीडियो की शुरुआत फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के डांस के साथ होती है. दोनों बीच पर चश्मे लगाकर जोरदार डांस करते दिख रहे हैं. इसके बाद दोनों को स्कूबा डाइविंग के लिए जाते देखा जा सकता है. वीडियो में ढलते सूरज की झलकियां हैं. दोनों पानी के अंदर कैमरा की तरफ देखते हैं. एक दूसरे को गले लगाते हैं और फिर Kiss करते हैं.
फरहान अख्तर की इस वीडियो को देखकर फिल्म जिंदगी ना मिलेगा दोबारा की याद आ गई है. इस फिल्म में फरहान ने ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ काम किया था. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी, जो साथ में स्पेन की ट्रिप पर जाते हैं और अपने डर पर काबू पाते हैं. साथ ही जिंदगी के बारे में कुछ बड़ा और नया सीखते हैं.
कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस
वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भाई सही में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा वाइब्स को जी रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'ओह माय गॉड, वो अंडरवाटर डांस और हग.' एक और यूजर ने लिखा, 'फिर से जिंदगी ना मिलेगी दोबारा बना दी. बहुत सही.'
इससे पहले फरहान अख्तर ने स्काई डाइविंग करने हुए अपना फोटो डाला था. यह फोटोज भी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के आइकॉनिक स्काई डाइविंग सीक्वेंस को याद फैंस को दिला रहा था. फरहान अख्तर जल्द ही मार्वल की सीरीज मिस मार्वल में नजर आने वाले हैं. यह उनका पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. इसके उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी होंगे.