बॉलीवुड एक्टर्स फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी. 17 फरवरी को मुंबई में शिबानी की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ था. खंडाला के आलीशान फार्महाउस में होने वाली इस प्राइवेट शादी से कई डिटेल्स सामने आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं फरहान और शिबानी की शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला है.
शादी में आएंगे शाहरुख खान-ऋतिक रोशन?
इंडिया टुडे को पता चला है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी के लिए मुंबई में स्थित खंडाला और उसके आसपास के सभी बंगलों को अपने सभी मेहमानों के लिए बुक कर लिया है. फरहान और शिबानी अपने खंडाला वाले फार्महाउस में शादी करेंगे. शादी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'कार रेंटल सर्विस और सिक्योरिटी को शादी के लिए बुक किया जा चुका है. शादी में आने वाले मेहमानों को आलीशान बंगलों में ठहराया जाएगा. यहां उनके पास पूल और अन्य सुविधाएं होंगी. फरहान और शिबानी ने पर्सनली मेहमानों के आराम का ख्याल रखा है.'
19 फरवरी को होने वाली शादी के लिए फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस को अच्छे से सजाया गया है. साथ ही फार्महाउस तक जाने वाली रोड को भी फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हो रही है. ऐसे में 50 लोगों को ही इसमें बुलाया गया है. फरहान और शिबानी की गेस्ट लिस्ट में मियांग चैंग, गौरव कपूर, मोनिका डोगरा, समीर कोचर, रितेश सिधवानी और रिया चक्रवर्ती जैसी सेलेब्स हैं.
कौन हैं जावेद अख्तर की होने वाली बहू Shibani Dandekar, जिससे Farhan Akhtar रचा रहे शादी?
खबर है कि फरहान अख्तर ने अपनी शादी में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को भी आमंत्रित किया है. दोनों ही फरहान के करीबी दोस्त हैं. हालांकि अभी इस बात जानकारी नहीं मिली है कि शाहरुख और ऋतिक इस शादी में शिरकत करेंगे या नहीं. फरहान और शिबानी इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ज्यादा लोगों को शादी में नहीं बुलाया है.
फरहान-शिबानी नहीं कर रहे महाराष्ट्रियन शादी
कहा जा रहा था कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं. हालांकि उनसे जुड़े एक सूत्र ने इससे इनकार कर दिया है. सूत्र ने कहा, 'वह इस शादी को बेसिक और सिंपल रखना चाहते थे. मेहमानों को आसान रंगों जैसे पेस्टल और सफेद कपड़ों को पहनने के लिए कहा गया है. यहां कोई निकाह या मराठी शादी नहीं होगी. बल्कि उन्होंने इसे एक इंटिमेट Vow सेरेमनी बनाया है. दोनों ने अपने Vows (वचनों) को लिख लिया है और 19 फरवरी को दोनों शादी के दिन इन्हें एक-दूसरे और सभी मेहमानों के सामने पढ़ेंगे.'
सूत्र के मुताबिक, 'फरहान और शिबानी ने हमेशा एक-दूसरे के सरनेम से पहले प्यार को रखा है. इसलिए दोनों ने ट्रेडिशनल शादी ना करके एक दूसरे के धार्मिक बैकग्राउंड और विश्वासों को अपने स्पेशल दिन से दूर रखने का फैसला किया है. दोनों के लिए हिन्दू शादी या निकाह करना क्लीशे होगा. लेकिन दोनों ने जो भी प्लान किया है, वो बेहद खूबसूरत है.'