scorecardresearch
 

Farhan Akhtar की साली Anusha Dandekar ने बढ़ाया टेम्परेचर, व्हाइट बिकिनी पहन रेत पर दिखाई अदाएं

व्हाइट ब‍िक‍िनी, कानों में कस्टमाइज्ड हूप ईयर‍िंग्स और खुली जुल्फें, अपने इस नो मेकअप लुक में अनुषा रेत पर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्हाइट ब‍िक‍िनी में अनुषा की बोल्डनेस
  • रेत पर ब‍िखेरा जलवा

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की साली यान‍ि VJ अनुषा दांडेकर काफी अच्छे मूड में लग रही हैं. यूं तो वे अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती पर इस बार वजह कुछ खास है. ये वजह और कुछ नहीं बल्क‍ि विश्व मह‍िला दिवस का था. अनुषा ने इंटरनेशनल वुमन्स डे पर अपनी ब‍िक‍िनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisement

व्हाइट ब‍िक‍िनी, कानों में कस्टमाइज्ड हूप ईयर‍िंग्स और खुली जुल्फें, अपने इस नो मेकअप लुक में अनुषा रेत पर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ाती नजर आ रही हैं. खैर अपने ब‍िक‍िनी लुक से इतर उन्होंने इसे शेयर कर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.

बोल्ड कंटेंट से इन एक्ट्रेसेज ने किया तौबा, इंटीमेट सीन्स के चलते छोड़े OTT प्रोजेक्ट्स

वुमन्स डे पर अनुषा का स्ट्रॉन्ग मैसेज

वे लिखती हैं- 'मह‍िला दिवस मेरे लिए सबसे खास है...ऐसा लगता है जैसे मैं अब दिखावे से दूर अपनी हकीकत के नजदीक आ रही हूं. शांत जो मैं न‍िश्च‍ित तौर पर हूं, लोगों को कम खुश करने वाली और खुद से ज्यादा प्यार करने वाली. मजबूत, खुश, बेस‍िकली मेरा फीयरलेस यंगर सेल्फ जो बहुत समझदार है. लोग सोचते हैं क‍ि मुझे बूढ़ा कहकर वो मेरी सबसे बड़ी बेइज्जती कर रहे हैं, मैं हूं ओल्डर और मैं जैसी हूं उससे मुझे प्यार है, मैं जो महसूस करती हूं जो दिखती हूं वह मुझे पसंद है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

फिटनेस फ्रीक कृष्णा श्रॉफ ने कहा- 'सोशल मीडिया ने तय कर दिए हैं ब्यूटी के गलत स्टैंडर्ड'

'सबसे बेहतरीन और हर बार जो कॉम्प्लीमेंट मुझे मिलता है वो हैं 'मैं तुम्हें प्रेर‍ित करती हूं'. ये जानकर बहुत खुशी होती है क‍ि मैं किसी ना किसी तरीके से किसी की मदद कर रही हूं. आज मेरे दिमाग में यही सब ख्याल है. मैं बहुत दूर तक आई हूं, और मैं जिंदगी के हर साल में खुद के अंदर के हर एक 'मैं' को पसंद करती हूं और मैं इसे मह‍िला होने के अलावा किसी अन्य तरीके से प्यार करना पसंद नहीं करूंगी. सभी खूबसूरती को हैप्पी वुमन्स डे.'

अनुषा का यह पोस्ट भले ही एक दिन पुराना हो, पर उनकी ये बातें किसी एक दिन के लिए नहीं है. ये बातें हर मह‍िला के लिए हर दिन जीने के लिए एक प्रेरणा है. 


 

Advertisement
Advertisement