scorecardresearch
 

Farhan Akhtar ने वाइफ शिबानी को किया बर्थडे विश, चुटकी लेकर अभय देओल बोले- मुझे डायबिटीज हो गई

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत अंदाज में पत्नी शिबानी को बर्थडे विश किया है. फरहान के इस अंदाज की तारीफ कई सेलेब्स भी कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिबानी दांडेकर की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ फरहान ने कहा कि वह हमेशा शिबानी का साथ देंगे. इस पोस्ट पर अभय देओल ने मजेदार कमेंट किया है.

Advertisement
X
शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर
शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं. दोनों ही अक्सर रोमांटिक होते नजर आते है. एक दूसरे की तारीफ का कोई मौका दोनों ही हाथ से जाने नहीं देते. आज शिबानी अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में पति फरहान अख्तर उन्हें विश ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

Advertisement

फरहान ने शिबानी को किया बर्थडे विश

फरहान ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत अंदाज में पत्नी शिबानी को बर्थडे विश किया है. फरहान के इस अंदाज की तारीफ कई सेलेब्स भी कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिबानी दांडेकर की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर की खास बात ये है कि दोनों एक नाव पर खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं. फरहान जहां ब्लैक ब्लेजर और स्ट्राइप्स वाली पैंट पहने अपने हाथ में पतवार लिए खड़े हैं वहीं शिबानी भी लेदर का ऑल ब्लैक को-ओर्ड सेट पहना हुआ है और एक्टर पीछे खड़ी नजर आ रही हैं.

इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन लिखा, 'डियर लाइफ पार्टनर, कुछ दिन आप चलती हैं, कुछ दिन आप नेविगेट करती हैं, कुछ दिन आप पतवार छोड़ ब्रेक लेने के लिए, रुककर नजारा देखने और सिर्फ सांस लेने के लिए कहती हैं. मैं आपके लिए शक्तिशाली लहरों से लडूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि आप हमारे लिए भी ऐसा ही करेंगी. जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत हमसफर. लव यू शिबानी दांडेकर.'

Advertisement

शिबानी ने दिया रिप्लाई

अब इतने प्यार भरे पोस्ट पर भला किसे ना प्यार हो जाए. पति फरहान की इस प्यारी पोस्ट पर शिबानी दांडेकर ने कमेंट किया, 'लव यू मेरे लाइफ पार्टनर. आपके बिना इस सफर की कल्पना भी नहीं कर सकती. आपने सबकुछ बेहतर कर देते है. अब मुझे हमेशा चलते रहना सिखाओ.'

फरहान अख्तर के इस प्यार भरे पोस्ट पर शिबानी दांडेकर के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.' एक्टर रोनित रॉय ने लिखा, 'फरहान अख्तर बहुत ही प्यारे शब्द लिखे हैं. हैप्पी बर्थडे शिबानी. ढेर सारा प्यार और दुआएं.'

अभय देओल ने ली चुटकी

वहीं एक्टर अभय देओल ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'Aww..इसे पढ़ते हुए मुझे थोड़ा और डायबिटिज हो गया लेकिन यह बहुत अच्छा है फरहान अख्तर. हैप्पी बर्थडे शिबानी, दोनों को प्यार.' मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी शिबानी दांडेकर को बधाई देते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे शिबानी. जब तुम आओगी तो हम सेलिब्रेट करेंगे.'

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक दूसरे को तीन साल डेट करने के बाद 19 फरवरी 2022 को शादी कर ली थी. ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी. शादी में दोनों के परिवार संग ऋतिक रोशन, शंकर महादेवन, फराह खान, रितेश सिधवानी और अमृता अरोड़ा संग अन्य सेलेब्स पहुंचे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement