फरमानी नाज के चढ़ती जवानी गाने की हीरोइन वंशिका भी अब स्टार बनती जा रही हैं. वंशिका ने चढ़ती जवानी गाने में अपनी खूब अदाएं दिखाई हैं. 10वीं क्लास में पढ़ने वाली वंशिका एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. अब उन्होंने अपना मेकओवर कराकर सभी को हैरान कर दिया है.
ग्लैमरस गर्ल बनीं वंशिका
चढ़ती जवानी गाने से पहले वंशिका को आपने फरमानी नाज के साथ उनके कई सारे इंस्टाग्राम रील्स में देखा होगा. वंशिका उत्तर प्रदेश के हापुर की रहने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फरमानी के गाने चढ़ती जवानी में नजर आने के बाद वंशिका का लुक पूरी तरह से बदल गया है. जी हां, वंशिका ने अपना मेकओवर करा लिया है. वंशिका गांव की छोरी से ग्लैमरस गर्ल बन चुकी हैं. वंशिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने मेकओवर का वीडियो शेयर किया है.
वंशिका ने अपने बालों में स्मूदनिंग कराकर अपने बालों को स्ट्रेट करा लिया है. वंशिका ने अपने व्लॉग में Before & After लुक भी शेयर किया है. मेकओवर के बाद वंशिका काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं वंशिका के वीडियो
फरमानी नाज संग रील्स वीडियो में साधारण सलवार-सूट में दिखने वाली वंशिका अब अपने नए गानों में ग्लैमरस अवतार में दिखती हैं. चढ़ती जवानी गाने में भी ट्रेडिशनल आउटफिट में वंशिका का स्टनिंग लुक देखने को मिला है. फरमानी के बाद अब वंशिका चर्चा में बनी हुई हैं. वंशिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फरमानी नाज के वीडियोज में दिखने के बाद से वंशिका हर जगह छाई हुई हैं. फरमानी के साथ वंशिका भी फेमस हो रही हैं. लोग वंशिका को जानने लगे हैं. वंशिका भी सोशल मीडिया के जरिए कायमाबी की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश कर रही हैं. अब मेकओवर के बाद वंशिका फिर से चर्चा में बनी हुई हैं. बताइए आपको कैसा लगा वंशिका का लुक?