scorecardresearch
 

क‍िसान आंदोलन: रिहाना को सुनील शेट्टी की नसीहत, पहले अपने गिरेबान में झांके

एक्टर ने कहा है- जो विदेशों में बैठे गैर भारतीय टीका टिप्पणी कर हमारी प्रगतिशील और विकसित छवि को धूमिल कर हमें पिछड़ी सोच वाला देश बताने पर तुले है उनको अपने गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी

किसान आंदोलन को लेकर विदेशी दखलअंदाजी से भारत सरकार तो नाराज नजर आ ही रही है, बॉलीवुड के भी कई बड़े सेलेब्स इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक, कई ऐसे सेलेब्स शामिल हैं जिन्होंने खुलकर इसके खिलाफ बोला है. अब इस लिस्ट में एक्टर सुनील शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने देश के आंतरिक मामलों में विदेशियों की दखलअंदाजी को गलत बताया है.

Advertisement

विदेशी दखलअंदाजी से सुनील शेट्टी नाराज

आजतक से बातचीत करते हुए सुनील ने जोर देकर कहा है कि किसानों का मुद्दा देश सुलझाने में सक्षम है, किसी बाहरी व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं है. वे कहते हैं- हमारे देश के किसानों और सरकार के बीच कृषि कानूनों के मसले पर विदेशी लोगों की दखलअंदाजी का कोई मतलब नहीं. ये हमारा घरेलू मामला है. हम खुद ही निपट लेंगे. मेरी ये प्रार्थना और इच्छा है कि इसका हल बातचीत से जल्दी निपट जाए. वहीं सुनील शेट्टी ने उन तमाम लोगों को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है जो भारत की इमेज खराब करने में लगे हुए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

गिरेबान में झांकने की नसीहत

एक्टर ने कहा है- जो विदेशों में बैठे गैर भारतीय टीका टिप्पणी कर हमारी प्रगतिशील और विकसित छवि को धूमिल कर हमें पिछड़ी सोच वाला देश बताने पर तुले है उनको अपने गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए. हम तो यहां वातावरण के प्रदूषण को खत्म करने की बात करने आए हैं लेकिन ऐसे लोगों के मन के अंदर का प्रदूषण ज़्यादा ख़तरनाक है. वैसे सुनील ने शेट्टी 26 जनवरी वाली घटना को लेकर भी रिएक्ट किया है. उन्होंने उस हिंसक प्रदर्शन पर दुख जाहिर किया है और उम्मीद जताई है कि बातचीत के जरिए किसानों का ये मुद्दा जल्द सुलझ जाएगा.

Advertisement

मालूम हो कि सुनील शेट्टी ने आजतक को ये सारी बातें तब बताईं जब वे प्रदूषण के खिलाफ जारी एक मुहिम का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली आए थे. उस इवेंट में एक्टर ने वायु प्रदूषण पर तो बात की ही, साथ ही साथ लोगों के मन के प्रदूषण पर भी तंज कसा.
 

Advertisement
Advertisement