scorecardresearch
 

फारुख शेख ने 750 रुपये में की साइन की फिल्म, ऑस्कर में पहुंची, लेकिन पेमेंट मिली 20 साल बाद

दिग्गज एक्टर फारुख शेख ने अपनी पहली फिल्म गर्म हवा को मात्र 750 रुपये में साइन किया था. लेकिन 20 साल बाद उन्हें ये फीस मिली थी. मूवी गर्म हवा एम एस सथ्यु ने डायरेक्ट की थी. इसे कैफी आजमी और शमा जैदी ने लिखा था. लीड रोल में बलराज साहनी और फारुख शेख थे.

Advertisement
X
फारुख शेख
फारुख शेख

लेजेंडरी एक्टर फारुख शेख की शख्सियत का औरा ऐसा था कि रील और रियल दोनों में वे अपनी छाप छोड़ जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई दमदार रोल निभाए. रोमांटिक हो या ड्रामा मूवीज, वे हर किरदार में रम जाते थे. कम लोग जानते हैं एक्टर की पहली फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. फारुख ने फिल्म गर्म हवा से 1973 में डेब्यू किया था. उनकी इस फिल्म को लेकर मजेदार किस्सा है, चलिए जानते हैं.

Advertisement

फारुख ने अपनी पहली फिल्म गर्म हवा को मात्र 750 रुपये में साइन किया था. लेकिन 20 साल बाद उन्हें ये फीस मिली थी. मूवी गर्म हवा एम एस सथ्यु ने डायरेक्ट की थी. इसे कैफी आजमी और शमा जैदी ने लिखा था. लीड रोल में बलराज साहनी और फारुख शेख थे. राज्यसभा टीवी के टॉक शो में फारुख ने पहली फिल्म से जुड़ा किस्सा बताया था.

पहली फिल्म कैसे मिली?

उन्होंने कहा था- मैं मुंबई में लॉ की पढ़ाई कर रहा था क्योंकि मेरे पिता भी वकील थे. कॉलेज में मेरा आखिरी साल था और हम छोटे मोटे रोल्स करते थे. उन दिनों एमएस सथ्यु गर्म हवा नाम की फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन उनके पास इसे बनाने को पैसे नहीं थे. वो ऐसे लोगों को लेना चाहते थे जो पैसे ना मांगे और अपनी सारी डेट्स दें. इसलिए उन्होंने अपने दोस्तों को कॉन्टैक्ट किया. मैंने और मेरे दोस्त ने फैसला किया कि हम फिल्मों में छोटे रोल्स करेंगे.

Advertisement

20 साल बाद मिली फीस

मुझे लीड एक्टर बलराज साहनी के बेटे का रोल ऑफर हुआ और मैंने हां कहा. मुझे लगा ये फिल्म करनी चाहिए क्योंकि ये अहम मुद्दे पर बनी थी. मैंने 750 रुपये में मूवी साइन की. ये अमाउंट मुझे 20 साल बाद मिला. उन दिनों फिल्म के लिए बजट मिलना मुश्किल होता था. 

पहली फिल्म से छा गए थे फारुख

मालूम हो, फिल्म गर्म हवा को भारत की तरफ से ऑस्कर्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया था. इसे बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद मुस्लिम बिजनेसमैन और उसकी फैमिली की दुर्दशा के बारे में थी.

डेब्यू फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद फारुख शेख छा गए थे. इसके बाद उनकी बैक टू बैक फिल्में आती गईं और वे इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए. फारुख की बेस्ट मूवीज में बाजार, साथ साथ, ये जवानी है दीवानी, कथा, नूरी, बीवी हो तो ऐसी, चश्मे बद्दूर, उमराव जान, किसी से ना कहना शामलि हैं.
 

आखिर बर्थडे पर कंगना ने क्यों मांगी माफी?

Advertisement
Advertisement