scorecardresearch
 

Father’s Day 2021: सलमान ने पिता संग शेयर की तस्वीर, शाहरुख ने बेटी सुहाना के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

इस फोटो में सलमान खान, उनके भाई अरबाज खान, बहन अलवीरा खान और सोहेल खान पिता सलीम खान के साथ दिखे. इसके अलावा एक और फोटो में अरबाज, सोहेल और अलवीरा के बेटों को भी देखा जा सकता था. फोटोज को शेयर करते हुए सलमान खान ने फैंस को फादर्स डे की बधाई दी. 

Advertisement
X
पिता सलीम खान और भाईयों संग सलमान खान, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान
पिता सलीम खान और भाईयों संग सलमान खान, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान ने पिता सलीम और बहन-भाईयों संग फोटो किया शेयर
  • बेटी सुहाना खान को मिस कर रहे हैं शाहरुख खान
  • अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने पिता संग किया डिनर

रविवार 20 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया गया. इस दिन आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स ने भी पिता को याद किया. साथ ही कई सेलेब्रिटी पिताओं ने बच्चों के नाम मैसेज लिखे. सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी इसमें पीछे नहीं थे. सलमान खान ने अपने बहन-भाई समेत पिता सलीम खान के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया और पोस्ट किया. 

Advertisement

सलमान खान पिता संग शेयर की फोटो

इस फोटो में सलमान खान, उनके भाई अरबाज खान, बहन अलवीरा खान और सोहेल खान पिता सलीम खान के साथ दिखे. इसके अलावा एक और फोटो में अरबाज, सोहेल और अलवीरा के बेटों को भी देखा जा सकता था. फोटोज को शेयर करते हुए सलमान खान ने फैंस को फादर्स डे की बधाई दी. 

बेटी को मिस कर रहे शाहरुख

वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने पिता के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो को री-शेयर करते शाहरुख खान ने बताया कि वह बेटी को मिस कर रहे हैं. शाहरुख खान ने लिखा, 'मिस यू बेबी. तुम्हें इतना ज्यादा याद कर रहा हूं कि इमोजी इस्तेमाल करने लगा हूं.'

शाहरुख खान और सुहाना खान

पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शेयर की वेडिंग फोटोज

Advertisement

जाह्नवी-अर्जुन का फादर्स डे डिनर

बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने भी फैमिली फोटोज शेयर कीं. तस्वीर में अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पिता बोनी कपूर के साथ दिखे. अर्जुन ने फोटो को कैप्शन दिया - पिता, बेटियां और बेटा. हमारा फादर्स डे डिनर. मुस्कुराहट सभी पसंद करते हैं लेकिन आज यह कुछ ज्यादा ही मीठी लगी.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

बात करें प्रोजेक्ट्स की तो सलमान खान को पिछली बार फिल्म राधे में देखा गया था. वहीं शाहरुख खान जल्द फिल्म पठान से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. अर्जुन कपूर के पास भूत पुलिस नाम की फिल्म है. उन्होंने हाल ही में सरदार का ग्रैंडसन नाम की फिल्म में देखा गया था.  

 

Advertisement
Advertisement