scorecardresearch
 

Father's Day 2021: काजोल-नव्या समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दिन को बनाया खास, पिता संग साझा की यादें

फादर्स डे के मौके पर सभी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में इस लिस्ट में सेलेब्स भी शामिल हैं. नव्या नवेली नंदा, काजोल, आयुष्मान खुराना सहित कई सेलिब्रिटी ने पोस्ट शेयर कर फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
X
काजोल-नव्या
काजोल-नव्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फादर्स डे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो 
  • पिता निखिल संग नव्या ने शेयर की तस्वीर
  • आयुष्मान ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

आज फादर्स डे के स्पेशल दिन सभी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाया है. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने पिता निखिल नंदा संग बचपन की तस्वीर शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस काजोल ने भी सोशल मीडिया पर मोंटाज वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति अजय देवगन के साथ उनकी बेटी न्यासा, एक्ट्रेस के ससुर और उनके पिता शोमू मुखर्जी दिख रहे हैं. इसके अलावा और भी बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर याद किया है.

Advertisement

फादर्स डे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो 

काजोल ने ये वीडियो फादर्स डे के खास मौके पर शेयर किया है. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, "ये सभी प्यार, सपोर्ट और सम्मान साझा करते हैं. वे ही हैं जो मेरी पहेली के टुकड़ों को पूरा करते हैं. मेरे लाइफ के फादर्स को फादर्स डे की शुभकामनाएं!”

काजोल को पिछली बार फिल्म त्रिभंगा में देखा गया था, जिसमें उनके साथ मिथिला पालकर और तन्वी आजमी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस तानाजी द अनसंग वॉरियर, वेलैइला पट्टाधारी 2 और दिलवाले सहित अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

खराब रोशनी ने बिगाड़ा कोहली की बैटिंग का मजा, अनुष्का ने लिया समोसे का स्वाद

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

नव्या नवेली नंदा ने शेयर किया पोस्ट 

Advertisement

काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने पिता निखिल नंदा के साथ तस्वीर शेयर कर फादर्स डे की बधाइयां दी है. नव्या ने पापा के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे उनके साथ पूल में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा, "पापा...आप जैसा कोई नहीं है."  

'मोटापे की फोटो फेक', यूजर्स ने उड़ाया आदित्य नारायण का मजाक, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आयुष्मान ने शेयर किया पोस्ट 

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता दिखाई दे रहे हैं. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था और अब बड़े हो कर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)


इस दिन हुआ काजोल और अजय के पिता का निधन 

काजोल के पिता की बात करें तो वे एक भारतीय निर्देशक, लेखक और निर्माता थे. उनका निधन 64 वर्ष में 10 अप्रैल, 2008 को हार्ट अटैक के कारण हुआ था. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की बात करें तो उनका निधन 27 मई, 2019 को हुआ था. जिसकी जानकारी अजय ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि बहुत से लोग उस व्यक्ति के जीवन पर शोक मनाते हैं जो एक अच्छी तरह से जीवन व्यतीत कर रहा था. बता दें उनके पिता वीरू देगवन बॉलीवुड के कुछ सबसे सम्मानित निर्देशकों में से एक थे.

Advertisement

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement