scorecardresearch
 

आमिर संग किया काम, फिल्म फ्लॉप होने पर एक्ट्रेस ने गंवाए प्रोजेक्ट, बोली- सब छोड़ देना चाहती थी

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने बताया है कि कैसे उनकी फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था. साथ ही एक्ट्रेस ने कम आत्मविश्वास और इंपोस्टर सिंड्रोम से अपने स्ट्रगल पर भी बात की.

Advertisement
X
फातिम सना शेख
फातिम सना शेख

फातिमा सना शेख बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में काम कर खूब सराहना बटोरी थी. हालांकि आमिर के साथ ही आई उनकी फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के चलते उन्हें करियर में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फातिमा ने बताया है कि कैसे उनकी फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था. साथ ही एक्ट्रेस ने कम आत्मविश्वास और इंपोस्टर सिंड्रोम से अपने स्ट्रगल पर भी बात की.

Advertisement

सबकुछ छोड़ना चाहती थीं फातिमा

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में फातिमा सना शेख ने कहा, 'एक वक्त था जब मैं काम नहीं करना चाहती थी. मैं धर्मशाला जाना चाहती थी, जहां मैंने एक घर तीन-चार महीने के लिए किराए पर लिया हुआ था. मैं वहां रहना चाहती थी. मेरी सोच ऐसी बन गई थी कि मैं पहाड़ों में अकेली रहना चाहती थी और कैफे खोलना चाहती थी. मैं खुद की तलाश कर रही थी. मैं करियर के पीछे भागना और प्रोफेशनल जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती थी, लेकिन साथ ही ये समझने की भी कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं. मुझे नहीं पता था मैं कौन हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'साथ ही मैं कॉन्फिडेंट नहीं थी, न अपनी कला में और न ही अपने आप में. तो जब मुझे सोलो (लीड) फिल्में ऑफर हुईं तो मुझे लगा कि मेरा सच बाहर आ जाएगा कि मैं अच्छी एक्टर नहीं हूं. मुझे खुद पर इतना कम विश्वास था.' फातिमा ने बताया कि उनके आसपास के लोगों के सपोर्ट की वजह से उनके मेंटल स्टेट की बेहतरी हुई है.

Advertisement

अनुराग बसु ने दी हिम्मत

फातिमा ने अपने आत्मविश्वास के दोबारा बनने और बढ़ने का क्रेडिट डायरेक्टर अनुराग बसु को दिया. उन्होंने कहा, 'उन्हें पता भी नहीं है कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है. हम लूडो की शूटिंग कर रहे थे और तब तक थग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रोडक्शन पूरा हो गया था. मेरा आत्मविश्वास बहुत कम था. एक परफॉर्मर के रूप में मैंने जो भी निर्णय लिया, मैं उनसे उसे डिस्कस कर रही थी. मैं नहीं कह सकती थी कि जो भी मैं कर रही हूं वो अच्छा है या बुरा. उन्होंने कहा- खुद पर इतना शक मत करो. तुम अच्छी हो. अपने इंस्टिंक्ट के साथ जाओ, तुम्हारा इंस्टिंक्ट सही होगा. ये शब्द उस शख्स के मुंह से निकले थे जिसे मैं बहुत मानती हूं. जिनपर मुझे विश्वास है कि एक्टर्स के लिए वो बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक है. तब मुझमें कुछ बदलना शुरू हुआ.'

फिल्म फ्लॉप होने से उठाया नुकसान

फिल्म 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने की वजह से फातिमा को नुकसान झेलना पड़ा है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक डायरेक्टर के रूप में अगर आपकी फिल्म फ्लॉप होती है तो उनके लिए अपनी अगली फिल्म बनाना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक्टर्स के साथ भी होता है. आपको कुछ फिल्मों में से हटा दिया जाता है. ये मेरे साथ भी हुआ है. थग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद मुझे दो फिल्मों में से निकाल दिया गया था. हालांकि मैंने ये चीज पर्सनली नहीं ली और देखा कि ये बिजनेस का हिस्सा है. मैं समझती हूं कि एक प्रोड्यूसर (एक्टर को फिल्म से रिप्लेस) ऐसे क्यों करेगा.'

Advertisement

फातिमा ने बताया कि 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद उनके पास 'लूडो' के अलावा कोई फिल्म नहीं थी. उनपर इस फिल्म के फ्लॉप होने का गहरा असर पड़ा था. फातिमा सना शेख को पिछली बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था. इसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement