scorecardresearch
 

बॉलीवुड में वापसी कर रहे फवाद खान, राज ठाकरे की मनसे को नामंजूर, बोले- फिल्म नहीं होने देंगे रिलीज

मनसे के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने कहा कि वो इस फिल्म की रिलीज के पूरी तरह खिलाफ हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेया ने कहा, 'हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर को दिखाया गया है.'

Advertisement
X
फिल्म 'अबीर गुलाल' के पोस्टर में फवाद खान, वाणी कपूर
फिल्म 'अबीर गुलाल' के पोस्टर में फवाद खान, वाणी कपूर

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अपनी नई हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. इस पिक्चर का ट्रेलर 1 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. इसमें फवाद संग वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. पिक्चर अपने टीजर रिलीज होने के बाद से ही मुश्किलों में पड़ गई है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 'अबीर गुलाल' फिल्म की रिलीज के खिलाफ आवाज उठाई है.

Advertisement

मनसे का बड़ा ऐलान

मनसे के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने कहा कि वो इस फिल्म की रिलीज के पूरी तरह खिलाफ हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेया ने कहा, 'हमें आज ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला, जब मेकर्स ने इसका ऐलान किया. लेकिन हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर को दिखाया गया है. किसी भी हालत में ये फिल्म हमारे राज्य में रिलीज नहीं होगी. हम अभी फिल्म को लेकर और जानकारी बटोर रहे हैं और जल्द ही पूरा बयान जारी करेंगे.' इसे लेकर अमेया खोपकर ने ट्वीट भी कर दिया है. 

वहीं मनसे ने वार्निंग देते हुए कहा, 'हम पाकिस्तानी एक्टर्स का काम भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. पाकिस्तान हमेशा हमारे देश में होने वाले आतंकी हमले का साथ देता है. और ये हमारे देश के खिलाफ है. तो हम पाकिस्तानी कलाकार काम यहां नहीं रिलीज होने देंगे और न ही उन्हें आर्थिक फायदा, नाम और फेम कमाने देंगे.

Advertisement

सरकार बनाए नीति 

इस विवाद पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'भारत में पाकिस्तान के प्रति दूर तक फैली हुई नफरत है. जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते. अगर कुछ लोग उत्सुकता से इसे देखते भी हैं, तो पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में कभी बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. अगर केंद्र सरकार के पास इस पर कोई नीति है, तो उसे लागू किया जाना चाहिए. पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, इसका फैसला सरकार को ही करना चाहिए.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

इसके अलावा संजय ने पाकिस्तानी कलाकारों को हिदायत दी कि उन्हें हिंदी सिनेमा में घुसने के बजाय अपनी इंडस्ट्री पर फोकस करना चाहिए. फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर एक्ट्रेस वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें फवाद खान संग वाणी को लंदन की बरसात में ट्रैफिक में फंसे देखा गया. फवाद, वाणी के लिए कार में बैठे गाना गा रहे हैं. टीजर के अंत में वाणी पूछती हैं - तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो? इसपर फवाद जवाब देते हैं - क्या तुम चाहती हो मैं करूं? फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है. ये 9 मई को रिलीज होगी.

इनपुट: अभिजीत करंडे
Live TV

Advertisement
Advertisement