scorecardresearch
 

रणबीर कपूर से है पाक एक्टर फवाद खान की गहरी दोस्ती, एनिमल पर बोले- देखने का वक्त नहीं...

जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' देखी है? तो फवाद ने कहा, 'मैंने नहीं देखी है अभी, और मैं देखना चाहता हूं. नेटफ्लिक्स पर आ गई है लेकिन मुझे देखने का मौका नहीं मिला और हर कोई मुझे रेकमेंड करता रहता है (एनिमल देखने के लिए).'

Advertisement
X
फवाद खान, रणबीर कपूर
फवाद खान, रणबीर कपूर

पाकिस्तानी स्टार फवाद खान की इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 'जिंदगी गुलजार है' से हिंदुस्तानी ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन करने वाले फवाद ने 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी बेहद पॉपुलर फिल्मों में भी काम किया था. 

Advertisement

अब फवाद ने बताया है कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हों, मगर बॉलीवुड में अपने दोस्तों के साथ वो अभी भी बातचीत करते रहते हैं और बाहर मिलने का प्लान भी बनता रहता है. 

रणबीर से खूब होती है फवाद की बात 
पिंकविला के साथ एक बातचीत में फवाद ने बताया, 'मैं ऑन एंड ऑफ टच में रहता हूं. हमारी बात हो जाती है कभी चैट पर और कभी फोन पर. तो मैं टच में रहता हूं और कपूर फैमिली के साथ मेरी रिलेशनशिप बहुत अच्छी है. अभी भी बहुत प्यार और इज्जत है, करण जौहर और शकुन ('कपूर एंड सन्स' के डायरेक्टर) के साथ दोस्तियां हैं. कुछ प्रोड्यूसर दोस्त हैं जिनके साथ गपशप लगी रहती है और हम लोग कहीं मिलने के प्लान बनाते रहते हैं.' 

Advertisement

फवाद ने कहा कि बॉलीवुड के बहुत लोग अभी भी उनके टच में रहते हैं और उनके साथ दोस्ती बहुत अच्छी है. फवाद ने बताया, 'हमारे बीच प्यार कम नहीं हुआ है.' 

फवाद ने नहीं देखी रणबीर की 'एनिमल'
जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' देखी है? तो फवाद ने कहा, 'मैंने नहीं देखी है अभी, और मैं देखना चाहता हूं. नेटफ्लिक्स पर आ गई है लेकिन मुझे देखने का मौका नहीं मिला और हर कोई मुझे रेकमेंड करता रहता है (एनिमल देखने के लिए).' 

फवाद ने 2014 में सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'कपूर एंड सन्स' से बॉलीवुड में उनकी पोजीशन पक्की हो गई थी और उनके पास काफी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. वो आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए थे. 

2016 में उरी आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगाया तो फवाद का बॉलीवुड सफर बीच में अटक गया. अब अपने नए शो 'बरजख' के साथ फवाद फिर से इंडियन स्क्रीन्स पर नजर आएंगे. 19 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रहे इस शो में फवाद अपनी 'जिंदगी गुलजार है' कोस्टार सनम सईद के साथ नजर आने वाले हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement