scorecardresearch
 

Varun Dhawan को फीमेल फैन ने दिया मुफ्त में सोना देने का ऑफर, सुनकर एक्टर बोले...

सोशल मीडिया पर वरुण धवन का एक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में वरुण की फीमेल फैन उन्हें गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करती हुई नजर आ रही हैं. फीमेल फैन के गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करने पर वरुण जिस तरह रिएक्शन देते हैं, उसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर छाया वरुण धवन का वीडियो
  • वरुण को फीमेल फैन ने ऑफर की गोल्ड ज्वैलरी

बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फैंस की दीवानगी अक्सर ही देखने को मिल जाती है. अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. वरुण धवन को भी एक ऐसी ही फैन मिलीं, जो उन्हें देखकर खुशी से झूम उठीं. खास बात ये है कि वरुण की फीमेल फैन ने उन्हें फ्री में गोल्ड ज्वैलरी भी ऑफर की, जिसके बाद वरुण ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

वरुण को फैन ने ऑफऱ की गोल्ड ज्वैलरी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन अपनी कार के बाहर खड़े होकर पैपराजी को पोज देते हैं. तभी वरुण को देखकर उनकी एक फीमेल फैन उनके साथ फोटो क्लिक कराने आ जाती हैं. महिला वरुण से मिलकर उन्हें अपने गोल्ड स्टोर में आने के लिए इनवाइट करती हैं, और साथ ही फ्री में ज्वैलरी देने की भी बात कहती हैं. फैन की इस बात पर वरुण कहते हैं- अरे फ्री सोना मत दो. इसके बाद महिला कहती है कि वो उनसे मेकिंग चार्जेस नहीं लेंगी. 

ब्रालेस हुईं Urfi Javed, रेड फ्रंट ओपन टॉप में बोल्ड लुक से हाई किया टेम्प्रेचर, यूजर्स बोले- कभी तो ब्रा पहन लिया करो 

कौन थे पाकिस्तानी एक्टर Rasheed Naz? जिनकी फिल्म में भारत के खिलाफ उगला गया जहर

Advertisement

वरुण के रिएक्शन से फैंस हुए इंप्रेस 

फैन संग वरुण की मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है. यूजर्स वरुण के रिएक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- वरुण बहुत स्वीट हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वरुण काफी ईमानदार लग रहे हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने एक्टर की तारीफ करते हुए लिखा- ये देखो वरुण का स्टारडम लोग फ्री में गोल्ड ऑफर कर रहे हैं. 

वरुण धवन की बात करें तो वो आखिरी बार कूली नंबर 1 में नजर आए थे. वरुण अब जल्द ही फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वरुण और कृति सेनन लीड रोल में होने वाले हैं. दिलवाले और कलंक के बाद तीसरी बार वरुण और कृति की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement