scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर फीमेल फैंस ने किया Kartik Aaryan का पीछा, गुलाब देकर किया प्रपोज

कार्तिक आर्यन की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. एक्टर को कई बार एयरपोर्ट पर फैंस द्वारा प्रपोज करते देखा गया है. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन को एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर फीमेल फैंस ने घेर लिया. जानें फिर क्या हुआ?

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक की दीवानी हैं लड़कियां
  • शहजादा में नजर आएंगे कार्तिक
  • क्रिकेटर के रोल में दिखेंगे

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर लड़कियां कितनी दीवानी हैं इसके सबूत कई बार मिल चुके हैं. फीमेल्स फैन का कार्तिक को प्रपोज करना हो या कार्तिक के नाम का टैटू बनाना, कार्तिक आर्यन को लेकर फीमेल फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर कार्तिक को देख फैंस क्रेजी हो गईं.

Advertisement

फीमेल फैंस ने किया कार्तिक का पीछा

एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार्तिक आर्यन को मुंबई एयरपोर्ट पर देख दो फीमेल फैंस उनका पीछा करने लगीं. उनके हाथ में गुलाब के फूल हैं जो वो अपने चहेते एक्टर कार्तिक को देना चाहती हैं. कार्तिक आगे चल रहे हैं वहीं उनकी फैंस पीछे पीछे गुलाब लेकर कार्तिक की तरफ भाग रही हैं. पहले तो कार्तिक शरमाए, फिर उन्होंने फैंस से गुलाब दिए.

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट
 

कार्तिक की दीवानी लड़कियां

पिंक स्वेटशर्ट में हैंडमस नजर आ रहे  कार्तिक के लुक्स का कोई भी दीवाना हो जाए. कार्तिक को गुलाब देते हुए एक लड़की कहती हैं- ये आपके लिए हैं. इतना कीमती होने के लिए शुक्रिया. कार्तिक को प्रपोज करती फैन को देख पैपराजी ने भी मजे लिए. उन्होंने फीमेल फैंस को कहा- अच्छे से घुटने पर बैठ के प्रपोज करो ना. दूसरी लड़की कार्तिक को कहती है कि आज मेरा जन्मदिन है. 

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 11: 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, सूर्यवंशी-स्पाइडरमैन को पछाड़ा
 

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कार्तिक आर्यन की शहजादा का काफी इंतजार किया जा रहा है. एक्टर इस मूवी में क्रिकेटर बने नजर आएंगे. शहजादा 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. कार्तिक ने भूल भुलैया 2 और फ्रैडी में भी नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज धमाका थी. जिसे लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था.


 

Advertisement
Advertisement