शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड को धमाकेदार ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, अपनी नई फिल्म 'फाइटर' के साथ तैयार हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके डायलॉग्स को जनता ने बहुत पसंद किया. मगर इन्हीं डायलॉग्स की वजह से कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने 'फाइटर' से नाराजगी भी जाहिर की. भारत-पाकिस्तान केबीच बाद मुद्दा रहे कश्मीर पर फिल्म में डायलॉग है कि 'तुमने कब्जा किया है, मालिक हम हैं.'
इसी तरह एक सीन में ऋतिक का फाइटर पायलट किरदार फिल्म के विलेन को हड़काते हुए 'IOP- इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान' टर्म इस्तेमाल करता है. इन बातों पर हानिया आमिर, अदनान सिद्दीकी और जारा नूर अब्बास जैसे जानेमाने पाकिस्तानी एक्टर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इनका कहना था कि 'फाइटर' का ट्रेलर 'एग्रेसिव' है और एंटी-पाकिस्तान सेंटिमेंट को बढ़ावा देता है. अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इन बातों पर जवाब दिया है.
फिल्म के 'पाकिस्तान विरोधी' होने की बात पर बोले सिद्धार्थ
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एक मीडिया इंटरेक्शन में सिद्धार्थ से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये सब पब्लिक डोमेन में है तो हमने कुछ नया नहीं कहा है. आप जिन चीजों की बात कर रहे हैं, जिनसे शायद वो आहत हुए होंगे. मैं चाहूंगा कि वो फिल्म देखें और तब जो कहा गया है उसपर रिएक्ट करें. ये बिना कॉन्टेक्स्ट की बात है, क्योंकि ये ट्रेलर है.'
अपनी बात में सिद्धार्थ ने आगे कहा कि जिस बेसिक बात पर उनका जोर है, जिसपर फिल्म भी जोर देती है वो ये है कि 'हमारी लड़ाई किसी देश से नहीं है, आतंकवाद से है.' सिद्धार्थ ने 'फाइटर' को एक 'हैप्पी इंडियन फिल्म' बताते हुए कहा, 'भारत की पिक्चर है ये और मैं किसी दूसरी तरह से इसे अटेंशन में नहीं देखना चाहता सिवाय इसके कि ये एक देशभक्ति से भरी फिल्म है.'
'टॉप गन' से इंस्पिरेशन पर भी बोले सिद्धार्थ
'फाइटर' का ट्रेलर देखने के बाद बहुत लोगों ने कहा कि उन्हें फिल्म के कुछ सीन देखकर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की आइकॉनिक फिल्म 'टॉप गन' याद आई. सिद्धार्थ ने कहा कि प्लेन्स पर जब भी फिल्म बनेगी इसकी तुलना 'टॉप गन' से की जाएगी. उन्होंने कहा, 'लोगों के पास कोई रेफरेंस पॉइंट नहीं होता तो उन्हें लगता है कि हम क्रिएटिव नहीं हैं, हम ऐसी चीजें करेंगे जो नकल होंगी. हमें अपनी फिल्मों को थोड़े से सम्मान के साथ देखना चाहिए और हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि नकल की जा रही है. यहां तक कि वेस्ट में भी, ईस्ट में बनाए हुए कंटेंट से लोग प्रेरणा लेते हैं.'
सिद्धार्थ ने कहा कि मेकर्स को बस एक 'एक्स-फैक्टर' के साथ फिल्में बनानी होती हैं. उन्होंने आगे कहा, 'टॉप गन से तुलना (फाइटर) के पहले 5 मिनट में मिट्टी में मिल जाएगी.' सिद्धार्थ की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.