scorecardresearch
 

Fighter Review: होश उड़ाने वाला एरियल एक्शन, इमोशनल कहानी से मिलकर बनी है 'फाइटर', ऋतिक-अनिल जीत लेंगे दिल

गणतंत्र दिवस का मौका है और देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना गोते लगा रही है. ऐसे में अगर दर्शकों को एक बढ़िया पैट्रियोटिक फिल्म देखने को मिल जाए तो फिर और क्या चाहिए. इसी फीलिंग को तृप्त करने के लिए ऋतिक रोशन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद लेकर आए हैं फिल्म 'फाइटर', और हम देख रहे हैं आपको इसका रिव्यू.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण
फिल्म:फाइटर
4/5
  • कलाकार : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर
  • निर्देशक :सिद्धार्थ आनंद

याद है बचपन में कैसे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के मौके पर टीवी पर देशभक्ति से भरी फिल्में आया करती थीं और हम सभी पूरा टाइम उन्हें देखकर निकलते थे. इन फिल्मों में एक्शन होता था, जोश होता था, डायलॉगबाजी होती थी और देश के सिपाहियों का जज्बा होता था. ये सभी फैक्टर हमें एक्साइट करते थे. तभी उन फिल्मों को देखकर हमारा दिल खुश हो जाया करता था. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' भी कुछ ऐसा ही फिल्म है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

ये कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन) और उसकी टीम की. पैटी की टीम में उसके साथ स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका पादुकोण) , स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज (करण सिंह ग्रोवर), स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बैश (अक्षय ओबेरॉय) और फाइटर पायलट सुखी हैं. तभी टीम ड्रैगन का हिस्सा हैं, जिसे स्क्वाड्रन लीडर राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) ने इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पॉन्स के लिए तैयार किया है. पैटी एयर फोर्स का बेस्ट फाइटर पायलट है, लेकिन उसके सीओ रॉकी को शुरुआत से वो पसंद नहीं. 

पैटी हैंडसम है और अपने काम में बेस्ट है, लेकिन फिर भी उसकी आंखों में एक उदासी है. वो अपने साथ कुछ गलतियों का भार लेकर चल रहा है, जिसे वो सुधार भी नहीं सकता और उनसे आगे भी नहीं बढ़ पा रहा. वहीं मिनी अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद अपनी जिंदगी अकेले बिता रही है. दोनों की मुलाकात जब एक टीम का हिस्सा बनने के दौरान होती है तो उनका एक दूसरे के प्यार में पड़ना लाजिमी था. लेकिन फिल्म उनके रोमांस नहीं, उनकी जाबाजी और हमारे जवानों के बारे में है. 

Advertisement

'फाइटर' की कहानी में कुछ ऐसे जबरदस्त मोड़ आते हैं कि जो पैटी और मीनल सहित पूरी एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रख देते हैं. अपनी मुश्किलों का सामना ये टीम कैसे करेगी और दुश्मनों की हरकतों और जुर्रतों का क्या अंजाम होगा, ये फिल्म में देखने वाली बात है.

ऋतिक रोशन, करण सिंह ग्रोवर

सिद्धार्थ आनंद ने किया कमाल

सबसे पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बारे में बात कर लेते हैं. साल 2019 में सिद्धार्थ, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'वॉर' लेकर आए थे. उस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और स्टोरी थी, जिसने दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की 'पठान' बनाई और अब वो 'फाइटर' लेकर आए हैं. सिद्धार्थ आनंद के लिए अब कहा जा सकता है कि वो पैट्रियोटिक फिल्मों के एक्सपर्ट हो गए हैं. 

फिल्म 'फाइटर' में उन्होंने बढ़िया स्टोरी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन, एरियल एक्शन और इमोशन्स भी डाले हैं. फिल्म गहराई के साथ फौजियों के बारे में बात करती है. इसकी शुरुआत जरूर पैटी के शो ऑफ करने से होती है, लेकिन इसके बाद फिल्म आपको जिस उड़ान पर लेकर जाती है, उससे वापस आने का आपका मन नहीं होगा. मूवी का पहला हाफ जोश और मस्तीभरे पलों से भरा हुआ है. वहीं सेकेंड हाफ में इमोशन्स और हाई एनर्जी का ऐसा मिश्रण है कि देखकर आपको मजा भी आएगा और आपके आंसू भी बह जाएंगे.

Advertisement

इस फिल्म का फर्स्ट हाफ आपके अंदर जोश भरता और सेकेंड हाफ आपको रुलाता है. 'फाइटर' शुरू से आखिर तक आपको अपने साथ बांधे रखती हैं. इसकी एडिटिंग काफी क्रिस्प है और VFX भी अच्छे हैं. इसमें कमाल का एरियल एक्शन है जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाती हैं. बॉलीवुड की इस पहली एरियल एक्शन फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने काफी मेहनत से बनाया है.

फाइटर फिल्म का एक सीन

परफॉरमेंस

सिद्धार्थ की बढ़िया राइटिंग और डायरेक्शन को कॉम्प्लमेन्ट करती है उनकी बेहतरीन स्टारकास्ट. पैटी के रोल में ऋतिक रोशन काफी कमाल हैं. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले ऋतिक रोशन सभी के दिमाग में उनके हैंडसम लुक्स और हंकी बॉडी के लिए रहते हैं. लेकिन 'फाइटर' के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो हैंडसम इंसान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं और ये बात हमें नहीं भूलनी चाहिए. ऋतिक का एक्शन, उनके स्टंट, उनका एटीट्यूड, उनकी डायलॉग और उनके इमोशन्स सबकुछ ऑन पॉइंट है.

दीपिका पादुकोण

ऋतिक रोशन के अलावा अनिल कपूर ने अपने रोल को पूरे दिल से निभाया है. अनिल, इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं और फिल्म में वो फिर से ये बात साबित कर रहे हैं. उनके किरदार रॉकी का गुस्सा, उनकी झुंझलाहट और अपनी टीम और अपने अपनों को लेकर उसकी भावनाएं आपके दिल तक पहुंचती हैं. मिनी के रोल में दीपिका पादुकोण ने भी बढ़िया काम किया है. वो आंखों ही आंखों में ऋतिक संग रोमांस हो, जहाज उड़ाते हुए उनका कॉन्फिडेंस या फिर अपनी टीम के लिए उनका सपोर्ट, सबकुछ दीपिका आसानी से कर जाती है. ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री काफी अच्छी है. अगर उसे थोड़ा और एक्सप्लोर किया जाता तो स्क्रीन्स पर आग लगनी पक्की थी. 

Advertisement

सपोर्टिंग कास्ट में अक्षय ओबेरॉय का काम काफी अच्छा है. उनका साथ करण सिंह ग्रोवर ने भरपूर दिया है. करण को इतने वक्त के बाद बड़े पर्दे पर देखना काफी रिफ्रेशिंग था. संजीदा शेख, तलत अजीज, मुश्ताक काक संग अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स का काम भी कमाल का है. सभी अपने रोल में एकदम फिट बैठे हैं और उनकी मेहनत साफ झलकती भी है. 'फाइटर' के विलेन अजहर अख्तर के रोल में Rishabh Sawhney
ने भी बेहतरीन काम किया है. उनके एक्शन सीन्स भी बढ़िया हैं. फिल्म में कुछ कैमियो भी हैं, जिन्हें देखकर आपको अच्छा लगेगा.

एक्टर Rishabh Sawhney

फिल्म के गाने पहले से ही फैंस के फेवरेट बन गए हैं. शेर खुल गए गाने की प्लेसमेंट थोड़ी अब्रप्ट-सी है. लेकिन इसके अलावा बाकी गाने फिल्म में एकदम सही फिट होते हैं. मूवी का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है. कुल-मिलाकर अगर आपको अच्छा वीकेंड बिताना है तो 'फाइटर' को एक चांस देने के बारे में सोच सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement