ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' से फिल्म बिजनेस को बहुत उम्मीदें थीं. लीड रोल में ऋतिक जैसा सुपरस्टार और साथ में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वालीं दीपिका पादुकोण. देश को गर्व से भर देने वाली बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसा असल प्लॉट और कहानी की मां उस डायरेक्टर के हाथ, जिसने पिछले ही साल 'पठान' जैसी बड़ी हिट दी है. ऊपर से पहली बार इंडियन सिनेमा में एरियल एक्शन आजमाने की कोशिश के साथ शानदार विजुअल्स.
मगर इन सबके बावजूद गुरुवार को जब 'फाइटर' थिएटर्स में रिलीज हुई तो, इसे वैसी ग्रैंड ओपनिंग नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ने 24 करोड़ रुपये के साथ ठीकठाक ओपनिंग तो की, मगर ये वैसा बड़ा आंकड़ा नहीं था, जिसकी उम्मीद 'फाइटर' जैसी बड़ी फिल्म से की जाती है. दूसरे दिन, गणतंत्र दिवस के हॉलिडे ने फिल्म को फायदा पहुंचाया और 41 करोड़ के कलेक्शन के साथ ये उम्मीद भी आई कि शायद अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दमदार कमाई करे लेगी.
मगर 123 करोड़ रुपये के वीकेंड कलेक्शन के बाद सोमवार से 'फाइटर' का कलेक्शन गिरना शुरू हो गया. अब फिल्म एक थिएटर्स में एक हफ्ते बिता चुकी है मगर इसका बुधवार की कमाई के बाद इसका कलेक्शन काफी कमजोर नजर आ रहा है.
7वें दिन 'फाइटर' की कमाई
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऋतिक की फिल्म ने बुधवार को यानी 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 से 7 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. मंगलवार के मुकाबले ये कलेक्शन बहुत कम तो नहीं है, मगर इस स्पीड से 'फाइटर' का टोटल कलेक्शन बेहतर होता नहीं नजर आ रहा. बीते तीन दिनों में फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपये भी नहीं हुई है. वर्किंग डेज में फिल्म का बेहतर कमाई न करना, इसे कमजोर कर रहा है.
ऋतिक-सिद्धार्थ की हिट जोड़ी को मिल रहा ठंडा रिस्पॉन्स
'फाइटर' ने पहले 7 दिन में करीब 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऋतिक रोशन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी ने पहली बार 'बैंग बैंग' (2014) में काम किया था. इस फिल्म ने पहले 7 दिन में करीब 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जो 'फाइटर' से बहुत कम नहीं है.
दूसरी बार ये जोड़ी 'वॉर' (2019) लेकर आई, जो रितिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म ने पहले 7 दिन में 207 करोड़ का कलेक्शन किया था. 'फाइटर' ऋतिक और सिद्धार्थ की तीसरी फिल्म है, जिससे ये दोनों अपनी जोड़ी की हिट-हैट्रिक लगाने का मौका था. मगर जिस स्पीड से 'फाइटर' की कमाई गिर रही है, इसका भविष्य गड़बड़ नजर आ रहा है.
10 साल पहले आई 'बैंग बैंग' ने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. उस समय ये 'कृष 3' के बाद ऋतिक के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट थी. मगर 'फाइटर' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड ये इशारा कर रहा है कि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई बहुत अच्छी नहीं रहने वाली, जो इसे एक दमदार टोटल तक जाने से रोकेगा. अब यहां से फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना पहुंचता है, ये देखने वाली बात होगी.