scorecardresearch
 

Fighter Teaser: अब जमीं नहीं आसमां पर होगी वॉर, वतन के नाम 'फाइटर' की उड़ान

'पठान' जैसी एक्शन एंटरटेनर बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद अब ऋतिक और दीपिका को एक बहुत एक्साइटिंग रोल में लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'फाइटर' में धमाकेदार एरियल एक्शन है. फाइटर जेट्स और एक्शन पैक कहानी के साथ 'फाइटर' का टीजर बहुत दमदार नजर आ रहा है.

Advertisement
X
'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण
'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण

एक के बाद एक 'वॉर' और 'पठान' जैसी जबरदस्त ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'फाइटर' का टीजर आ गया है और इस बार एक्शन के मामले में सिद्धार्थ एक बिल्कुल नए लेवल पर चले गए हैं. 

Advertisement

'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीडिंग रोल में हैं. इनके साथ अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी 'फाइटर' की कास्ट का हिस्सा हैं. अभी तक जमीन पर धड़कने बढ़ाने वाला एक्शन लेकर आए सिद्धार्थ, इस बार आसमान की ऊंचाइयों पर एक्शन लेकर आए हैं और टीजर देखने के बाद आके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

'फाइटर' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

मिनी और पैटी का जलवा 
'फाइटर' की कहानी इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट्स पर बेस्ड है. फिल्म में ऋतिक के किरदार का नाम शमशेर पठानिया है और उनका कॉलसाइन है पैटी. उनके साथ ही हवाई एक्शन में टक्कर ले रहीं दीपिका, मीनल राठौर उर्फ मिनी के रोल में हैं. ये दोनों एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर हैं.

Advertisement
'फाइटर' के टीजर में ऋतिक रोशन (क्रेडिट: यूट्यूब)

राकेश जय सिंह यानी रॉकी बने अनिल कपूर भी फिल्म में एक्शन करने में पीछे नहीं हैं और वो इन सबके ग्रुप कैप्टन हैं. टीजर के एक सीन में ऋतिक रोशन अपने जेट से एक तिरंगे के साथ बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और ये सीन आपको सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी पिछली फिल्म 'वॉर' की याद दिलाएगा. उस फिल्म में भी ऋतिक की एंट्री वाले सीन में एक तिरंगा था.  

'फाइटर' के टीजर में दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: यूट्यूब)

'फाइटर' के टीजर में शानदार फाइटर पायलट्स की ये गैंग अपने पूरे स्वैग के साथ एक मिशन के लिए तैयार होती नजर आ रही है. टीजर में ऋतिक रोशन एक फाइटर प्लेन उड़ाते नजर आ रहे हैं और दीपिका हेलिकॉप्टर पर अपने स्किल्स आजमा रही हैं. 

शानदार विजुअल्स 

'फाइटर' के टीजर में फिल्म की जो झलक मिल रही है वो शानदार है. इसके विजुअल्स बहुत दमदार हैं. टीजर के एक सीन में दो फाइटर जेट्स हवा में एक दूसरे पर 90 डिग्री के कोण पर दिख रहे हैं.

'फाइटर' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

वहीं एक सीन में हवा में दो पलटे हुए जेट्स के पायलट एक दूसरे को देख रहे हैं. इस सीन में से एक ऋतिक का है और दूसरे का पेंट जिस तरह ग्रीन है, उससे लगता है कि फिल्म में दूसरा जेट पाकिस्तानी एयर फोर्स का है. टीजर में भारत के राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' से एक लाइन 'सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्‌' को बैकग्राउंड म्यूजिक में यूज किया गया है और ये मोमेंट रोंगटे खड़े कर देने वाला है.  

Advertisement

सिद्धार्थ आनंद सिर्फ 'फाइटर' के डायरेक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर भी हैं. इस बार उन्होंने एक्शन का लेवल जिस तरह ऊंचा किया है वो यकीनन ऑडियंस के लिए एक एक्साइटिंग चीज है. 'पठान' और स्पाई यूनिवर्स से अलग एक फ्रेश कहानी लेकर आ रहे सिद्धार्थ एक बार फिर कमाल करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. 'फाइटर' के टीजर पर हर एंगल से ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही 'फाइटर' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी और ये तय नजर आ रहा है कि इस फिल्म के टिकट रॉकेट की स्पीड से बिकने वाले हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement