डीजिटल प्लेटफॉर्म ShemarooMe Box Office पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है एक ऐसी फिल्म जिसमें पहली बार दिखेगा मर्द का दर्द. दरअसल, फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसका यौन उत्पीड़न हो जाता है. वो न्याय की गुहार लगाने कोर्ट में जाता है और इसी मुद्दे पर आधारित है फिल्म ‘376D’.
ये एक्ट्रेस निभा रहीं लीड रोल
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं दीक्षा जोशी, जो गुजराती फिल्म इंडस्ड्री का एक बड़ा नाम है. खास बात ये है कि दीक्षा इसी साल एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं, लेकिन अब उनका बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से हो रहा है. फिल्म ‘376D’ से दीक्षा जोशी का सिर्फ बॉलीवुड डेब्यू ही नहीं हो रहा है बल्कि इसी फिल्म से उनका डिजिटल डेब्यू भी हो रहा है.
आजतक से बात करते हुए दीक्षा जोशी ने फिल्म ‘376D’ से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ को इस साल रिलीज होने में दिक्कत आ रही है.
रियल लाइफ से प्रेरित है फिल्म
दीक्षा जोशी कहती हैं, ‘हमारी ये फिल्म सदियों से चले आए उस भ्रम को तोड़ती है, जिसमें कहा जाता था कि मर्द को कभी दर्द नहीं होता, मर्द को रोना नहीं चाहिए और वो हर तरह से स्वतंत्र है. चाहे दिन हो या रात लड़के कहीं आ जा सकते हैं, तो मैं इस फिल्म में जो एक किरदार है संजू उसकी गर्लफ्रेंड बनी हूं और हमारी कहानी में एक ऐसा केस कोर्ट में आता है जिसके आने से पूरा जो हमारा न्याय तंत्र वो बुरी तरह से हिल जाता है. एक बात और जो मैं आपको बताना चाहती हूं कि वो ये कि फिल्म रियल घटना से प्रेरित है इसलिए मुझे लगता है कि लड़कों को ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए’.
जयेश भाई जोरदार की पूरी हो चुकी है शूटिंग
यशराज बैनर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ के बारे में बात करते हुए दीक्षा जोशी कहती हैं, ‘हां ये बात सही है कि मैं फिल्म एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थी और फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है लेकिन कोरोना के चलते मुझे लगता नहीं है कि वो फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी क्योंकि बड़े बजट की फिल्म होने के नाते वो डिजिटल प्लेटफॉम रिलीज हो नहीं सकती है.’