scorecardresearch
 

चंडीगढ़ करे आशिकी: आयुष्मान से पहले सुशांत को कास्ट करने वाले थे अभिषेक कपूर

आयुष्मान इस फिल्म में एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने बॉडी टाइप पर काफी मेहनत की है. इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार वाणी कपूर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी.

Advertisement
X
आयुष्मान और सुशांत
आयुष्मान और सुशांत

डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी आनाउंसमेंट की. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर नए आएंगे. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपनी, वाणी और अभिषेक की तस्वीर शेयर कर फिल्म के बारे में बताया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म आयुष्मान से पहले किसके साथ बनाने का प्लान था.

Advertisement

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, अभिषेक कपूर ने फिल्म केदारनाथ के बाद सुशांत सिंह राजपूत संग इस फिल्म को लेकर बातचीत की थी. इस फिल्म के लिए अभिषेक सुशांत को लेने वाले थे. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अब फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में सुशांत की जगह आयुष्मान खुराना को कास्ट किया जा रहा है. आयुष्मान खुराना अब इस प्रोजेक्ट में आ गए हैं.  

फिल्म में कैसा है आयुष्मान का किरदार
आयुष्मान इस फिल्म में एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने बॉडी टाइप पर काफी मेहनत की है. इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार वाणी कपूर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी. 

देखें: आजतक LIVE TV
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Next stop: My hometown Chandigarh for the first time ❤️ Excited to be a part of Abhishek Kapoor's delightful progressive love story #ChandigarhKareAashiqui. Produced by Bhushan Kumar and Pragya Kapoor co-starring Vaani Kapoor. @gattukapoor @_vaanikapoor_ #BhushanKumar @pragyakapoor_ @tseriesfilms @tseries.official @gitspictures

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

Advertisement

बता दें कि अभिषेक कपूर और सुशांत का साथ काफी हिट रहा है. अभिषेक की फिल्म काई पो छे से सुशांत ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद दोनों केदारनाथ में साथ दिखे. केदारनाथ को भी काफी पसंद किया गया. एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
 
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो वो अब हमारे बीच नहीं हैं. 14 जून 2020 को वो इस दुनिया से अलविदा कह गए. सुशांत के अचानक चले जाने से सभी को धक्का लगा. उनका परिवार इस सदमे से टूट गया. फिल्म इंडस्ट्री में उनके निधन के बाद काफी कुछ बदल गया. 
   

 

Advertisement
Advertisement