एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे 23 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है. मूवी में इमरान लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के चलते इमरान लाइमलाइट में बने हुए हैं. इमरान ने 2003 में फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था. इमरान निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के भतीजे हैं. इमरान हाशमी अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. सीरियल किसर के तौर पर वो इंडस्ट्री में पॉपुलर हुए. हालांकि, खूब पॉपुलैरिटी मिलने के बावजूद को इमरान बड़े स्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार वाले स्टार्स की कैटेगरी में जगह नहीं बना पाए हैं.
ऐसे पॉपुलर हुए इमरान
पहली फिल्म इमरान को बहुत ज्यादा पहचान नहीं दिला पाई, हालांकि दूसरी फिल्म मर्डर से वो जबरदस्त चर्चा में आ गए थे. उनकी ये फिल्म काफी सक्सेस रही. फिल्म में इमरान अपने किसिंग सीन की वजह खबरों में आ गए थे. इसके बाद वो तुमसा नहीं देखा, जहर, आशिक बनाया आपने, चॉकलेट, कलयुग, अक्सर, आवारापन गैंगस्टर, जन्नत जैसी फिल्मों में नजर आए. फिल्मों में किसिंग सीन करने के बाद उनकी इंडस्ट्री में सीरियल किसर वाली इमेज बन गई. हालांकि, अब इमरान इस इमेज को तोड़ने में लगे हैं.
शिबानी दांडेकर ने बनवाया फरहान अख्तर के नाम का टैटू, शेयर की फोटो
Sonu Sood से मिलने की चाहत, 1450 KM स्कूटी चलाकर मिलने पहुंचे 69 साल के बुजुर्ग
सीरियल किसर की इमेज तोड़ने में लगे इमरान
अब काफी समय से इमरान ऐसी फिल्में कर रहे हैं जिससे वो अपनी सीरियल किसर वाली इमेज तोड़ सकें. इसमें वो काफी हद तक सफल हुए हैं, हालांकि, पूरी तरह नहीं. इमरान ने बादशाहो, टाइगर्स, वेलकम टू न्यूयॉर्क, वाय चीट इंडिया, द बॉडी, मुंबई सागा जैसी फिल्में चूज की. इनमें से कुछ को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.
इमरान हाशमी ने अपने करियर में अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया. 2009 में आई इमरान की फिल्म राज को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उनकी फिल्म तुम मिले, मर्डर 2, राज 3, द डर्टी पिक्चर, शंघाई जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आए. हालांकि, कई अच्छी और हिट फिल्में करने के बाद भी इमरान हाशमी सुपरस्टार्स वाली लिस्ट में खुद को स्टैंड नहीं कर पाए हैं. अब देखना होगा कि चेहरे उनकी इस जर्नी में कितना बदलाव लाती है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म भी इमरान के लिए काफी अहम है.