scorecardresearch
 

विधवा मह‍िला के जीवन के संघर्ष की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'ढाई आखर', 22 नवंबर हो रही रिलीज

डायरेक्टर प्रवीन अरोड़ा की फिल्म 'ढाई आखर' 22 नवंबर को पूरे देश में रिलीज होने जा रही है. ये एक क्लासिक लव स्टोरी है, जो एक महिला की अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किए गए संघर्ष का बखूबी बयान करती है. हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी इस फिल्म में 'हर्षिता' के लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
फिल्म 'ढाई आखर' में मृणाल कुलकर्णी
फिल्म 'ढाई आखर' में मृणाल कुलकर्णी

डायरेक्टर प्रवीन अरोड़ा की फिल्म 'ढाई आखर' 22 नवंबर को पूरे देश में रिलीज होने जा रही है. ये एक क्लासिक लव स्टोरी है, जो एक महिला की अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किए गए संघर्ष का बखूबी बयान करती है. 

Advertisement

हिन्दी के वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास 'तीर्थाटन के बाद' पर आधारित फिल्म 'ढाई आखर', हर्षिता नाम की एक ऐसी महिला की कहानी है, जो वर्षों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन का शिकार रही. वो चिट्ठियों के जरिए एक मशहूर लेखक श्रीधर के करीब आती है, लेकिन विधवा होने के कारण उसका ये प्रेम संबंध पुरुष प्रधान समाज और परिवार को स्वीकार नहीं होता.

क्या हर्षिता इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगी? श्रीधर के साथ उसके रिश्ते के प्रति परिवार की नफरत का अंत क्या होगा? क्या दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा? इन सभी सवालों का भावनात्मक जवाब खोजने की कोशिश है फिल्म 'ढाई आखर'.

कौन-कौन हैं 'ढाई आखर' की टीम में

डायरेक्टर प्रवीन अरोड़ा कहते हैँ कि फिल्म 'ढाई आखर' एक प्रेम गीत है. प्रेम किसी के जीवन को बदलने की ताकत रखता है. हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी इस फिल्म में 'हर्षिता' के लीड रोल में नजर आएंगी. जाने माने एक्टर हरीश खन्ना और फेमस मराठी एक्टर रोहित कोकाटे ने भी अहम किरदार निभाए हैं. लेखक असगर वजाहत ने इस फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं. फिल्म की शानदार टीम में गीतकार इरशाद कामिल, हिन्दी और बंगाली म्यूजिक डायरेक्टर अनुपम रॉय और सिंगर कविता सेठ शामिल हैं.

Advertisement

फिल्म फेस्टिवल में भी मचाया है धमाल

इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है. कबीर कम्यूनिकेशन्स, आकृति प्रोडक्शंस और एस के जैन जमाई के बैनर तले बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, प्रतिष्ठित आईएफएफआई (IFFI) गोवा में पिछले साल हुआ, जिसमें इस फिल्म को दर्शकों, आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री की ओर से पॉजिटिव रिव्यू मिले. चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी इस फिल्म की आधिकारिक स्क्रीनिंग हो चुकी है. 

कंबोडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस फिल्म को स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही ताशकंद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए भी यह फिल्म चयनित हुई है. 'ढाई आखर' जे पी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत और रिलीज की जा रही है और देशभर के सिनेमाघरों में 22 नवम्बर को आगाज के लिए तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement