scorecardresearch
 

आमिर खान की Ex वाइफ किरण ने दिल चाहता है में दी अपीरियंस, क्या आपने किया नोटिस?

इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी, अयुब खान, सुचित्रा पिल्लई, रजत कपूर, Mandala Tayde जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपीरियंस दी थी.

Advertisement
X
किरण और आमिर
किरण और आमिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 साल चली थी किरण और आमिर की शादी
  • कई फिल्मों में आमिर और किरण ने किया साथ काम
  • दिल चाहता है में भी दिखीं किरण

एक्टर आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दिल चाहता है को 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 10 अगस्त 2001 को हुई थी. इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया है. ये फरहान अख्तर की डायरेक्टोलिय डेब्यू फिल्म थी. इसे लिखा भी फरहान अख्तर ने ही था. 

Advertisement

इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी, अयुब खान, सुचित्रा पिल्लई, रजत कपूर, Mandala Tayde जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपीरियंस दी थी.

दिल चाहता है में किरण राव
फिल्म में किरण की बस चंद सेकेंड के लिए झलक थी. उन्होंने फिल्म में दीपा (Mandala Tayde) की एक दोस्त का रोल निभाया था. फिल्म में जब आमिर खान अपने दोस्तों के साथ होटल में चेक इन कर रहे होते हैं, तभी वो अपनी दोस्त दीपा को देख एक पेड़ के पीछे छुपते हैं. इस सीन में किरण राव दीपा के दोस्त के रोल में थीं. 

Indian Idol: धुन चुराने पर आदित्य ने किया अनु मलिक को ट्रोल, सबकी छूटी हंसी, नाराज हुए सिंगर

Advertisement
Photo Credit- Excel Entertainment


रश्मि देसाई का सिजलिंग फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट्स गाउन में दिखीं ग्लैमरस
 

आमिर और किरण की बात करें तो दोनों अब अलग हो गए हैं. उन्होंने अपनी शादी खत्म कर दी है. हालांकि, वो प्रोफेशनली जुड़े हुए हैं. किरण और आमिर ने लगान, धोबी घाट जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में लाल सिंह चड्ढा के सेट से भी दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं.

नई फिल्म लेकर आ रहे फरहान

वहीं फरहान अख्तर की बात करें तो दिल चाहता से फरहान को काफी पहचान मिली. इसके बाद फरहान की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा को भी आज के समय में क्लासिक फिल्मों में रखा जाता है. अब फरहान अख्तर रोड ट्रिप से जुड़ी एक और कहानी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट होंगे. दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने की खुशी पर फरहान ने नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी.

 

Advertisement
Advertisement