बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती हैं. उन्होंने हमें कुछ बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां दी हैं, जिन्हें फैंस सिल्वर स्क्रीन पर देखना बेहद पसंद करते हैं. शाहरुख खान-काजोल, आमिर खान-जूही चावला, रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण और कई अन्य अभिनेताओं ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है और वे ऐसा अभी भी करते दिखाई देते हैं. आलिया भट्ट और वरुण धवन भी उनमें से हैं. उन्होंने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और वे हमेशा पर्दे पर एक नई जोड़ी के रूप में अभिनय करते नजर आते हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी वरुण-आलिया का जोड़ी
इस जोड़ी को उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और कलंक में एक साथ देखा गया है. आज हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया को 7 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. कहानी काव्या प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एनआरआई से शादी करने वाली होती हैं और वह शादी की खरीदारी के लिए नई दिल्ली आती है. वहां उनकी मुलाकात हम्प्टी शर्मा से होती है, जिसके बाद हम्प्टी उन्हें पसंद करने लगते हैं और शादी करना चाहते हैं. इसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह लगातार उनके परिवार का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं.
मैं तेनु समझावां की से लेकर सैटरडे सैटरडे तक फिल्म का साउंड ट्रैक भी उतना ही लोकप्रिय था, जितनी यह फिल्म रही. लेकिन आज हम उन कारणों को साझा करेंगे जिनकी वजह से यह जोड़ी ऑन-स्क्रीन सुपरहिट जोड़ी में शामिल होती है.
अभिनेताओं को पहली बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक साथ रोल प्ले करते देखा गया था. आपको बता दें यह फिल्म दोनों की डेब्यू फिल्म थी. दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. जबकि उनके कथित अफेयर की अफवाहें उनके डेब्यू के बाद लंबे समय तक चलीं, हालांकि हर बार दोनों ने यह साझा किया कि वे दोस्ती का बॉन्ड शेयर करते हैं. वे एक-दूसरे को चिढ़ाना पसंद करते हैं और एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते हैं.
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया को ऑयकोनिक फिल्म, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आधुनिक दिनों की मिसाल के रूप में देखा जाता है. इस फिल्म के हिट होने के बाद इसका सीक्वल बनाने का ऐलान किया था. बाद में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को बनाया गया, जो सुपरहिट रही. उस फिल्म में भी वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को खूब प्यार मिला था. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ शुक्ला ने स्टारडस्ट अवॉर्ड्स भी जीत थे.