अनुराग कश्यप बॉलीवुड के चंद बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. ये फिल्म वो निखिल द्विवेदी के साथ बना रहे हैं, जिसकी लीड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं. फिल्म अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है. ये अनुराग कश्यप की फैमिली पिक है, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.
क्या आप अनुराग कश्यप को पहचान पाये
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें अकसर ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते देखा जाता है. कई बार वो सामाजिक मुद्दों पर भी बात करते दिखाई देते हैं. खैर, इस बार उन्होंने परिवार के साथ सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अनुराग कश्यप भी हैं, जो जोर देकर देखने पर भी पहचान में नहीं आ रहे हैं.
Abhishek Bachchan को याद आये संघर्ष के दिन, बोले- दो साल बाद मिली थी पहली फिल्म
तस्वीर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लोगों से पूछा है कि अंदाजा लगाओ मैं कौन हूं. अब सवाल गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर ने किया था, तो जवाब आने ही थे. तस्वीर पर अनुराग कश्यप की खास दोस्त दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा, नीचे लेफ्ट. दीया मिर्जा के अलावा फोटो पर एक्टर पुलकित सम्राट का भी मजेदार कमेंट आया है. पुलकित सम्राट लिखते हैं- फर्श पर बैठे, लेफ्ट साइड से पहला कुख्यात बच्चा. आंखों में वासेपुर देखा जा सकता है. अनुराग कश्यप की फोटो पर कमेंट का सिलसिला ऐसा शुरु हुआ है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक लोग कमेंट किये जा रहे हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने किया नए शो का ऐलान, इस शहर में करेंगे परफॉर्म
राम गोपाल वर्मा की फिल्म से की थी शुरुआत
अनुराग कश्यप ने जो तस्वीर शेयर की है, उससे पता चलता है कि वो एक बड़े परिवार और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म यूपी के गोरखपुर शहर में हुआ था. उन्होंने 1998 में राम गोपाल वर्मा की क्राइम ड्रामा फिल्म सत्या से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें देव डी से सफलता मिली.
2012 में उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म बना कर दर्शकों का दिल खुश कर दिया. अनुराग कश्यप की ये फिल्म सिर्फ उनके लिये ही फायदेमंद साबित नहीं हुई, बल्कि फिल्म ने कई चेहरों को नई पहचान भी दी.