scorecardresearch
 

Film Wrap: गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रहते हैं आमिर खान, शुभमन के प्यार में चहल की 'गर्लफ्रेंड'

आमिर खान ने होली से एक दिन पहले इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से पैपराजी को मिलवाया. दूसरी तरफ आर जे महवश की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो क्रिकेटर शुभमन गिल के प्यार में नजर आ रही हैं. फिल्म रैप में पढ़ें गुरुवार के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आमिर खान, आर जे महवश, यजुवेंद्र चहल
आमिर खान, आर जे महवश, यजुवेंद्र चहल

आमिर खान ने होली से एक दिन पहले इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से पैपराजी को मिलवाया. साथ ही बताया कि वो एक साल से गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रह रहे हैं. दूसरी तरफ आर जे महवश की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो क्रिकेटर शुभमन गिल के प्यार में नजर आ रही हैं. फिल्म रैप में पढ़ें गुरुवार के दिन की बड़ी खबरें. 

Advertisement

कभी शुभमन के प्यार में थी चहल की 'गर्लफ्रेंड' महवश, क्रिकेटर को पाने के लिए किया था टोटका

आर जे महवश और यजुवेंद्र चहल का रिश्ता इन दिनों चर्चा में हैं. दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइनल को दोनों साथ बैठे देखते नजर आए थे. इस बीच आर जे महवश की एक पुरानी वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर दोबारा जगह बना ली है. इसमें उन्हें क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए अपने एक तरफा प्यार का इजहार करते देखा जा सकता है.

किसके साथ लिवइन में रह रहे आमिर खान, तीसरी बार करेंगे शादी? बोले- 1 साल से...

आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने ये जश्न सभी पैपराजी के साथ मिलकर मनाया. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को भी पैप्स से मिलवाया है, लेकिन उन्होंने उनकी फोटो कहीं भी पोस्ट करने से मना कर दिया था.

Advertisement

भाग्यश्री के सिर पर लगी चोट, सर्जरी के बाद लगे 13 टांके, कैसे हुआ ये हादसा?

एक्ट्रेस भाग्यश्री को फिट रहना पसंद है. ऐसे में वो कभी जिम तो कभी डायट फॉलो करती हैं. कई बार वो गेम खेलने के लिए आउटडोर भी जाती हैं. पर इस बार भाग्यश्री को इस बात का काफी नुकसान भरना पड़ गया है. दरअसल, एक्ट्रेस पिकलबॉल गेम खेलने के लिए गई थीं, जहां वो जख्मी हो गईं.

पति को दिया धोखा, विवादों से डरे मकान मालिक, एक्ट्रेस को निकाला घर से बाहर

अपोलिना शो फेम अदिति शर्मा की सीक्रेट वेडिंग में पति को धोखा देने की बात जबसे सामने आई है, वो डिस्कशन का हॉट टॉपिक बन गई हैं. अदिति इमोशनली बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनके मकान मालिक ने उन्हें नोटिस दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें रातोरात नए फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा.  

जब ऐश्वर्या राय से की गई दीया म‍िर्जा की तुलना, बोलीं- बुरा असर पड़ा मुझ पर...

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के बीच काफी बार तुलना होते हुए देखी गई है. एक्टिंग से लेकर वो कितनी सक्सेसफुल हैं, इस बात को लेकर भी कई बार चर्चा हुई है. मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल रह चुकीं दीया मिर्जा के साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है. 18-19 साल की थीं दीया, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement