scorecardresearch
 

Film Wrap: एक्सीडेंट के बाद ICU में एक्टर परवीन डबास, मां बनने के बाद इंटीमेसी पर एक्ट्रेस ने की बात

फिल्म 'खोसला का घोंसला' में नजर आए एक्टर परवीन डबास का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मुंबई के एक अस्पताल के ICU में एक्टर एडमिट हैं. दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने मां बनने के बाद पति संग इंटीमेसी पर बात की. फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
परवीन डबास, अनीता हसनंदानी
परवीन डबास, अनीता हसनंदानी

फिल्म 'खोसला का घोंसला' में नजर आए एक्टर परवीन डबास का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मुंबई के एक अस्पताल के ICU में एक्टर एडमिट हैं. दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने मां बनने के बाद पति संग इंटीमेसी पर बात की. फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement

बच्चा होने के बाद पति संग बदला एक्ट्रेस का रिश्ता, इंटीमेसी हुई खत्म? बोलीं- उनसे...

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने नए शो 'सुमन इंदौरी' एक साथ छोटे पर्दे पर वापस लौट आई हैं. इस बीच उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में इंटीमेसी पर बात की. 

दूसरी शादी के 24 घंटे बाद थेरेपी लेने पहुंचा एक्टर, डॉ. के उड़े होश, पत्नी बोली- हमारी लड़ाई...

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फरहान ने शिबानी से 2022 में दूसरी शादी की थी. अब कपल ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपनी वेडिंग लाइफ को लेकर खुलासा किया है. 

अरबपति फुटबॉलर के प्यार में ये हसीना, जल्द करेगी शादी? बोली- अगर उसे...

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का स्पोर्ट्स से गहरा कनेक्शन है. एक्ट्रेस अकसर स्पोर्टपर्सन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. उर्वशी का नाम एक समय पर इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ चुका है. दोनों का लव- हेट रिलेशनशिप अभी भी चर्चा में रहता है.

Advertisement

बीमार बेटे संग हॉस्पिटल पहुंचीं काजोल, गार्ड को मारा धक्का, हुईं ट्रोल

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा काजोल फैन्स की फेवरेट हैं. उनका मस्तमौला अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं.

'खोसला का घोसला' फेम एक्टर प्रवीन डबास की कार का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

खोसला का घोसला फेम प्रवीन डबास सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस समय वो आईसीयू में हैं. एक्टर प्रवीन डबास का इलाज मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. दुर्घटना शनिवार, 21 सितंबर की सुबह हुई. सूत्रों के मुताबिक, मुश्किल घड़ी में एक्टर की वाइफ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement