scorecardresearch
 

Film Wrap: पत्नी के धर्म बदलने पर बोले अदनान, मुसलमानों पर क्या बोलकर चर्चा में विक्रांत मैसी!

यूट्यूबर अदनान शेख अपनी शादी और बेगम की पहचान को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ एक्टर विक्रांत मैसी अपने नए बयान के चलते विवादों में आ गए हैं. एक्टर अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में बिजी हैं. बॉलीवुड, टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया की बड़ी खबरें जानें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
अदनान शेख, विक्रांत मैसी
अदनान शेख, विक्रांत मैसी

यूट्यूबर अदनान अपनी शादी और बेगम की पहचान को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अक्टूबर के महीने में अदनान ने शादी रचाई थी. लेकिन अपनी पत्नी का चेहरा उन्होंने अभी तक छुपाए रखा है. इस बीच उनकी बहन ने खुलासा किया था कि यूट्यूबर की बेगम का नाम आयेशा नहीं बल्कि ऋद्धि है. इसे लेकर उन्होंने एक बार फिर बात की है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर विक्रांत मैसी अपने नए बयान के चलते विवादों में आ गए हैं. एक्टर अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में बिजी हैं. बॉलीवुड, टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया की बड़ी खबरें जानें फिल्म रैप में.

Advertisement

'ऐश्वर्या राय से शादी का वादा न करूं, इनकी क्या औकात', फिसली खेसारी की जुबान

भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. उनके गाने और मजेदार अंदाज को चाहनेवाले खूब पसंद करते हैं. साथ ही वो विवादों में भी रहते हैं. खेसारी लाल यादव को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वो एक्ट्रेस काजल राघवानी से दूसरी शादी कर रहे हैं. इसे लेकर अब सिंगर ने सच सामने रखा है.

'मेरी बेगम मुस्लिम है', धर्म बदलने पर अदनान ने तोड़ी चुप्पी, क्यों बोले- वो बच्चे नाजायज...

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में रहे थे. बहन इफत ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि अदनान की पत्नी हिंदू हैं. उन्होंने शादी के लिए धर्म बदला है. उनका असली नाम आएशा नहीं बल्कि रिद्धि है.

Advertisement

दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, नामकरण में जुटे हजारों लोग, नन्हे बेटे का रखा ये नाम

फेमस हरियाणवी सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो दूसरी बार मां बनी हैं. सपना ने अपनी शादी, पहली प्रेग्नेंसी के बाद सेकंड बेबी को भी सीक्रेट रखा. दूसरे बच्चे के जन्म का खुलासा 11 नवंबर को हुए नामकरण समारोह के वक्त हुआ.

'मुसलमान खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा', विक्रांत मैसी के बयान पर फिर हुई कंट्रोवर्सी

विक्रांत मैसी ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है. एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट मारी, मंच से हुआ ऐलान- कौन है चोर, वापस करो पर्स

मिथुन चक्रवर्ती झारखंड के धनबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी 12 नवंबर 2024 (मंगलवार) को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ में एक्टर का ही पर्स चोरी हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement