scorecardresearch
 

Film Wrap: बिकिनी में छाई कपूर खानदान की बहू, जावेद अख्तर ने किया मोहम्मद शमी को सपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर आदर जैन अपनी पत्नी आलेखा आडवाणी के साथ हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच आलेखा का बिकिनी लुक वायरल हो गया है. दूसरी तरह मोहम्मद शमी के ट्रोल होने के बाद गीतकार जावेद अख्तर उनके सपोर्ट में उतरे हैं. फिल्म रैप में पढ़ें, शनिवार के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आदर जैन, आलेखा आडवाणी
आदर जैन, आलेखा आडवाणी

बॉलीवुड एक्टर आदर जैन अपनी पत्नी आलेखा आडवाणी के साथ हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच आलेखा का बिकिनी लुक वायरल हो गया है. दूसरी तरह मोहम्मद शमी के ट्रोल होने के बाद गीतकार जावेद अख्तर उनके सपोर्ट में उतरे हैं. फिल्म रैप में पढ़ें, शनिवार के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement

बिकिनी में छाई कपूर खानदान की बहू, हनीमून पर पति संग हुई रोमांटिक, Photos

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 21 फरवरी को सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई थीं. शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल आदर और अलेखा हनीमून पर निकल गए हैं. 

'मूर्खों पर ध्यान मत दो', मोहम्मद शमी के सपोर्ट में बोले जावेद अख्तर, रोजा न रखने पर किया बचाव

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बवाल मचा हुआ है. कुछ मुस्लिम धर्मगुरु दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, रमजान के महीने में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. मैच के दौरान प्यास लगने पर मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था. 

Advertisement

रवीना-करिश्मा की लड़ाई से परेशान हुए थे आम‍िर, इस फिल्म को बनाना नहीं था आसान

'अंदाज अपना अपना' एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आमिर खान और सलमान खान की जुगलबंदी देखी गई थी. अपनी अलग-अलग फिल्मों को बनाने में आमिर खान ने कई चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने 'अंदाज अपना अपना' को बनाने, शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की लड़ाई और उसके फ्लॉप होने को लेकर भी बात की.

'हम अजनबी बन गए', मामा-मामी संग रिश्ते में क्यों आई दूरियां? गोविंदा की भांजी बोलीं- हर शाम...

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी एक्ट्रेस हैं. रागिनी को सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन लंबे समय से वो इंडस्ट्री से गायब हैं. गोविंदा की भांजी होने के बावजूद भी रागिनी का करियर इंडस्ट्री में लंबे समय तक चल नहीं पाया.

16 करोड़ में बेचे 4 घर, मालामाल हुईं प्रियंका चोपड़ा, ऐसी है चर्चा!

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में 4 घर बेचे हैं. सभी लग्जूरी अपार्टमेंट थे. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने चारों घर 16 करोड़ की कीमत में बेचे हैं. मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित 4 घर 16.17 करोड़ में बेचे गए हैं. 3 फ्लैट 18वीं फ्लोर पर थे. जो 3.45 करोड़, 2.85 करोड़ और 3.52 करोड़ में बेचे गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement